India News CG (इंडिया न्यूज), CG Naxals: छत्तीसगढ़ के बस्तर इलाके में गुरुवार को हुए नक्सली हमले के बाद माओवादियों ने सरकार से शांति वार्ता के लिए नई पहल शुरू की है। इस हमले में 8 नक्सलियों के मारे जाने के बाद सेंट्रल कमेटी के सदस्य प्रताप ने मीडिया को एक पत्र भेजकर बातचीत की इच्छा जताई है।
खून-खराबे को रोकने की मांग
पत्र में प्रताप ने कहा कि बस्तर में हो रहे खून-खराबे को रोकने के लिए वे सरकार से वार्ता करने को तैयार हैं। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी विकल्प नाम के नक्सली प्रवक्ता ने दो बार शांति वार्ता का प्रस्ताव रखा था, लेकिन सरकार की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई।
नक्सलियों ने बताया कारण
प्रताप ने लिखा, “हमें एक जनवादी माहौल में शांतिपूर्ण वार्ता चाहिए। हम छत्तीसगढ़ के प्राकृतिक संसाधनों को बचाने के लिए लड़ रहे हैं, जबकि सरकार उनका दोहन करना चाहती है।” उन्होंने कहा कि गृहमंत्री विजय शर्मा की वार्ता की शर्तें स्वीकार्य नहीं हैं।
गुरुवार को हुआ एनकाउंटर (CG Naxals)
बता दें कि गुरुवार को नारायणपुर, बीजापुर और दंतेवाड़ा जिलों की सीमा पर हुए एनकाउंटर में 8 नक्सली मारे गए थे। इस ऑपरेशन में सुरक्षाबलों को भारी मात्रा में हथियार भी मिले हैं। मारे गए नक्सलियों की पहचान अभी नहीं हो पाई है।
बस्तर में लगातार नक्सली हमले
यह घटना बस्तर में लगातार हो रहे नक्सली हमलों के बीच हुई है। इससे पहले भी कई बार सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण संघर्ष हुए हैं। सरकार लगातार शांति वार्ता की कोशिश कर रही है, लेकिन नक्सलियों की शर्तें उसके लिए स्वीकार्य नहीं हैं।
Also Read: