India News CG (इंडिया न्यूज), CG Naxals: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में नक्सलियों ने पद्मश्री से सम्मानित वैद्यराज हेमचंद्र मांझी को आमदई खदान का दलाल बताते हुए जान से मारने की धमकी दी है। इसके अलावा नक्सलियों ने नए बन रहे दो मोबाइल टावरों को भी आग के हवाले कर दिया।
भतीजे की हत्या
विगत 22 अप्रैल को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से पद्मश्री प्राप्त करने वाले हेमचंद्र मांझी की पुरस्कार लेते हुए तस्वीर को नक्सलियों ने पर्चे में जारी किया है। उन्होंने मांझी को खदान का दलाल बताकर देश से भगाने की धमकी दी है। नक्सलियों ने पहले भी मांझी को धमकाया था और उनके भतीजे की हत्या भी कर चुके हैं।
दो मोबाइल टावरों ख़ाक
छोटेडोंगरा पुलिस थाने से 4 किमी दूर गांव चमेली और गौरदण्ड में बन रहे दो मोबाइल टावरों को नक्सलियों ने जला कर राख कर दिया। इससे संचार सेवाएं प्रभावित हुई हैं। घटना के बाद पुलिस और आईटीबीपी ने नक्सलियों की घेराबंदी के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
मांझी नक्सलियों की हिट लिस्ट में
नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार के अनुसार, प्राचीन औषधि परंपराओं को आगे बढ़ाने वाले मांझी नक्सलियों की हिट लिस्ट में हैं। खतरे को देखते हुए उन्हें नारायणपुर में रखा गया है, जहां से वह अपनी सेवाएं दे रहे हैं। मांझी ने नक्सलियों के सभी आरोपों का खंडन किया है।
देश-विदेश से आते हैं मरीज
देसी जड़ी-बूटियों से औषधि बनाने वाले 75 वर्षीय मांझी के पास हर रोज 30 से अधिक कैंसर पीड़ित मरीज औषधि लेने आते हैं। केवल छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और दिल्ली-मुंबई सहित देश के विभिन्न हिस्सों से मरीज उनके पास आते हैं। साथ ही उनकी औषधि विदेशों में भी भेजी जाती है।
Also Read: