Ambikapur Airport: छत्तीसगढ़ पर्यटन के क्षेत्र में तेजी से तरक्की कर रहा है। इसके साथ ही राज्य में कनेक्टिविटी ऑप्शंस भी बढ़ गए हैं। जिससे छत्तीसदढ़ को काफी मुनाफा हो रहा है। पहले केवल बस-ट्रेन के जरिए राज्य के कोने-कोने तक पहुंचा जा सकता था।
लेकिन अब यहां हवाई कनेक्टिविटी को बढ़ाया जा रहा है। जसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने बजट में प्रावधान किया है।
राज्य के रायपुर, बिलासपुर , जगदलपुर के बाद अब सरगुजा संभाग के अंबिकापुर में भी एयरपोर्ट की भी शुरुआत होने जा रही है। सीएम बघेल ने विधानसभा के बजट सत्र में अंबिकापुर एयरपोर्ट को लेकर घोषणा की है।
उन्होंने गुरुवार को विधानसभा में कहा कि हम छत्तीसगढ़ को देश और दुनिया से सहजता से जोड़ने की दिशा में भी तेजी से काम कर रहे हैं। यहां जगदलपुर और बिलासपुर में एयरपोर्ट शुरू हुआ है। इसी कड़ी में अब हमने अंबिकापुर एयरपोर्ट के विकास के लिए 48 करोड़ रुपये की स्वीकृति दे दी है।
अंबिकापुर एयरपोर्ट के लिए सरगुजा संभाग के लोग काफी लंबे समय से मांग कर रहे हैं। जिसको लेकर आखिरकार अब एयरपोर्ट की तैयारियां तेज हुई हैं। हालाकिं जब अंबिकापुर का एयरपोर्ट शुरू हो जाएगा तो छत्तीसगढ़ के भूगोल के हिसाब सभी हिस्सों में हवाई कनेक्टिविटी पूरी हो जाएगी।
क्योंकि रायपुर एयरपोर्ट से मध्य छत्तीसगढ़ के दो संभाग रायपुर और दुर्ग कवर हो जाते हैं। इसके अलावा दक्षिण छत्तीसगढ़ में जगदलपुर एयरपोर्ट पूरे बस्तर संभाग को कवर करता है। इसके अलावा बिलासपुर एयरपोर्ट सात जिलों को कवर कर लेता है। अब उत्तर छत्तीसगढ़ में अंबिकापुर एयरपोर्ट शुरू हो जाएगा तो उत्तर छत्तीसगढ़ पूरा कवर हो जाएगा।
ये भी पढ़े- दुर्ग: पटवारी के कार्यालय में मिले लाखों रुपये, पटवारी को किया..