India News CG (इंडिया न्यूज), CG Encroachment: बिलासपुर नगर निगम ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए घुरू क्षेत्र में अपनी जमीन पर अवैध रूप से बनाए गए 17 मकानों को ढहा दिया। यह कार्रवाई कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर की गई।
घुरू में नगर निगम की कुल 66 एकड़ जमीन है, जिसमें से 35 एकड़ पर गोकुल नगर बसाया गया था। शेष भूमि जनहित कार्यों के लिए आरक्षित थी। इसी जमीन पर दूसरे जिलों से आए लोगों ने 25 कच्चे मकान बना लिए थे।
पिछले शनिवार को कलेक्टर और निगम कमिश्नर अमित कुमार ने क्षेत्र का दौरा किया था। इसके बाद सभी 25 मकान मालिकों को नोटिस जारी किया गया।
शुक्रवार को भवन शाखा, अतिक्रमण विभाग और जोन क्रमांक की टीम पहुंची थी। अतिक्रमण विभाग ने 25 में से 17 खाली मकानों को तोड़ा गया। शेष 8 मकानों में रह रहे परिवारों को स्वयं खाली करने का अल्टीमेटम दिया गया है। ऐसा न करने पर निगम द्वारा जबरन खाली कराने और तोड़ने की चेतावनी दी गई है।
यह कार्रवाई नगर निगम की संपत्ति को अतिक्रमण से मुक्त कराने के प्रयासों का हिस्सा है। स्थानीय प्रशासन अवैध कब्जों के खिलाफ सख्त रुख अपना रहा है, जिससे शहर के विकास और नियोजित विस्तार में मदद मिलेगी।
इस कदम से जहां एक ओर नगर निगम की जमीन मुक्त हुई है, वहीं दूसरी ओर कुछ परिवारों के सामने आवास की समस्या खड़ी हो गई है। प्रशासन से अपेक्षा की जा रही है कि वह इन परिवारों के पुनर्वास पर भी ध्यान दे।
Also Read: