India News CG (इंडिया न्यूज़), CG Elections: लोकसभा चुनाव 2024 में छत्तीसगढ़ की तीन महिला प्रत्याशियों ने अपने अनुभव और जनता के विश्वास पर खरा उतरते हुए धमाकेदार जीत दर्ज की है। जांजगीर से बीजेपी की कमलेश जांगड़े, महासमुंद से रूपकुमारी चौधरी और कोरबा से कांग्रेस की ज्योत्सना महंत को जनादेश मिला।
अनुभवी की जीत, बाहरी प्रत्याशियों को पछाड़ा
इन तीनों ने अपने विरोधी बाहरी प्रत्याशियों को बड़े अंतर से हराया। कमलेश जांगड़े ने पूर्व मंत्री शिवकुमार डहरिया को 60 हजार वोटों से पीछे छोड़ा। रूपकुमारी ने पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू को 1.45 लाख वोटों के अंतर से हराया। कांग्रेस की ज्योत्सना महंत ने बीजेपी की बाहरी प्रत्याशी सरोज पांडेय को 43 हजार वोटों से पछाड़ा।
जनता का रुख साफ (CG Elections)
इस चुनाव में जनता का रुख साफ रहा कि वह अपने क्षेत्र की अनुभवी और जमीनी स्तर पर कार्य करने वाली प्रत्याशियों को ही तरजीह देगी। बाहरी प्रत्याशियों की कतई उपेक्षा नहीं की गई।
स्थानीय जीतीं, बाहरी हारे
तीनों जिलों में स्थानीय महिला प्रत्याशियों की जीत से यह साफ हो गया कि जनता बाहरी उम्मीदवारों को नकारना चाहती है। इससे प्रदेश की सियासत में स्थानीय कनेक्शन के महत्व को भी रेखांकित किया गया है।
Also Read: