India News (इंडिया न्यूज़), CG Election Results 2023: 2018 के विधानसभा चुनाव में हार के बावदूद BJP ने लोकसभा चुनाव में बेहतरीन प्रदर्शन किया था, 2024 के आम चुनाव के हिसाब से देखें तो इस बार मोदी का जादू भी छाया हुआ नजर आ रहा है, लेकिन BJP के लिए ध्यान देने वाली बात ये है कि दक्षिण भारत को लेकर कांग्रेस ने बड़ा अलर्ट भेजा है।
हर चुनाव में हर पार्टी के लिए कुछ न कुछ मैसेज छिपा हुआ होता है, अभी जो पांच राज्यों के चुनाव हुए हैं, उसमें आने वाले 2024 के आम चुनाव के लिए संदेश है, BJP के ये खास इसलिए भी है क्योंकि केंद्र में PM नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पार्टी की सरकार है – और इस बार मोदी सरकार के लिए हैट्रिक का चांस है।
2020 में जब BJP दिल्ली विधानसभा का चुनाव हार गयी थी, तो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुखपत्र ने एक महत्वपूर्ण सलाह दी थी, सलाह ये थी कि BJP को सिर्फ मोदी और केंद्रीय मंत्री अमित शाह के भरोसे नहीं बैठे रहना चाहिये, मोदी-शाह अपने दम पर हर चुनाव में जीत नहीं सुनिश्चित कर सकते, ऐसे में सबसे जरूरी है कि BJP स्थानीय स्तर पर मजबूत नेतृत्व खड़ा करे, और कोई उपाय नहीं है।
लेकिन जब से लेकर अब तक ऐसे मौके कम ही आये हैं जब लगा कि BJP स्थानीय नेतृत्व को तरजीह देने के मूड में हो, 2022 के गुजरात चुनाव को छोड़ दें, तो हर चुनाव BJP मोदी के नाम पर ही लड़ती आयी है, जहां सत्ता में नहीं है, वहां की तो बात ही और है, लेकिन जहां सरकार और CM हैं, वहां भी BJP ने मोदी के आगे मुख्यमंत्री का नाम तक ठीक से नहीं लिया।
गुजरात विधानसभा के चुनाव में तो प्रधानमंत्री मोदी ने ही साफ तौर पर कहा था कि वे लोग बीजेपी को इतने वोट दें कि उनकी भी जीत का रिकॉर्ड टूट जाए. लोगों ने मोदी की बात मान ली – और भूपेंद्र पटेल ने जीत के मामले में मोदी का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
Read More: