India News (इंडिया न्यूज़), CG Election, रायपुर: छत्तीसगढ़ के अंदर आम चुनाव होने वाले है। जिसके चलते दोनों दलों के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। जिसके चलते छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
राज्य में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है। उससे पहले राज्य में केंद्रीय जांच एजेंसियों के छापों पर सीएम बघेल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
उन्होंने कहा कि हमें परेशान करने के लिये ईडी का छापा मारा जाता है। उन्होंने कहा कि हमारे विधानसभा सीट पर चुनाव में बीजेपी नहीं ईडी और सीबीआई लड़ रही है। अभी तक राज्य में DRI, ED, CBI के 200 छापे पड़ चुके हैं। कुछ लोगों को दूसरों की पीड़ा से खुशी होती है।
भारतीय जनता पार्टी द्वारा बीते दिनों छत्तीसगढ़ में प्रत्याशियों के एलान पर सीएम ने कहा कि बीजेपी ने उसी सीट पर प्रत्याशी घोषित किया है । जिस सीट पर बीजेपी हारने वाली है। सीएम ने दावा किया कि राज्य में बीजेपी के पास कोई चेहरा नहीं है। बीजेपी पीएम के फेस पर चुनाव लड़ रही है।
Also Read: