India News (इंडिया न्यूज़), Cg Election 2023, रायपुर: कबीरधाम जिले के सुतियापाट के किसानों ने आगामी विधानसभा चुनाव 2023-24 का बहिष्कार करने का फैसला कर लिया है। किसानों ने आगामी विस चुनाव का बहिष्कार करने के लिए 50 रुपए के मोहर पर संकल्प पत्र भरा है। साथ ही भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों के साथ सहसपुर लोहारा एसडीएम चुनाव के बहिष्कार को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को संकल्प पत्र सौंपा है। किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर नहर नहीं बनी तो 26 गांवों के किसान वोट नहीं देंगे।
कबीरधाम जिले के सुतियापाट जलाशय से 16 किमी लंबी नहर का पांच वर्ष की स्वीकृति के बाद भी अभी तक विस्तार नहीं हुआ है। जिसके चलते वहां के किसान अब संघर्ष के मूड में आ गए हैं। इसको लेकर क्षेत्र के 26 गांवों के किसान आहत हैं। पूर्व में आग्रह, ज्ञापन, पदयात्रा, जल सत्याग्रह, कलेक्ट्रेट का घेराव के बावजूद प्रशासन ने अभी तक कोई उचित कदम नहीं उठाया है। ऐसे में परेशान किसानों ने आगामी विधानसभा चुनाव 2023-24 का बहिष्कार करने का फैसला कर लिया है।
ये भी पढ़ें: Balod News: अब छत्तीसगढ़ में पुलिस अधिकारी पर पानी ‘चुराने’ का आरोप, मछली पालन के लिए की थी चोरी