India News(इंडिया न्यूज़), CG Election 2023: छत्तीसगढ़ में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 90 सीटों में से 54 सीटों पर जीत दर्ज की है। यहां काग्रेंस को सिर्फ 35 सीटें मिली है। 1 सीट गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के खाते में गई है। राज्य में सत्ता पलटने के बाद भाजपा के भीतर सीएम पद को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है और कई चेहरे इस रेस में हैं। आपको बताते है इन मुख्यमंत्री दावेदारों के बारे में..
रमन सिंह छत्तीसगढ़ की राजनीति में एक अहम चेहरा है। उन्होंने 2003 से 2018 तक 15 सालों तक भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार चलाई है और ये बात उनके पक्ष में जाती है। रमन सिंह ने 1983 में पार्षद के तौर पर अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी। साथ ही उन्होंने 2003 में अजीत जोगी के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार को हराया। जिसके बाद उन्हें राज्य का सीएम बनाया गया।
2005 बैच के IAS अधिकारी ओमप्रकाश चौधरी भी सीएम पद की रेस में शामिल हैं। छत्तीसगढ़ में प्रशासनिक अधिकारी के रूप में 13 साल नौकरी करने के बाद अब वे 2018 में बीजेपी से जुड़े थे। साथ ही उन्होंने 2018 में भाजपा के टिकट पर खरसिया विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन हार गए।
अरुण साव भी सीएम पद के दावेदारों में शामिल है। भाजपा ने 2018 में छत्तीसगढ़ में प्रदेश संगठन को मजबूत करने की जिम्मेदारी सौंपी थी। बता दें कि उनके नेतृत्व में हुए इस चुनाव में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया है और वो खुद लोरमी सीट से भारी वोटों से चुनाव जीते हैं।
सीनियर नेता और पूर्व मंत्री रामविचार नेताम भी सीएम पद के दावेदारों में शामिल है। वह आदिवासी समाज से आते हैं और उन्हें आदिवासियों का दिग्गज नेता माना जाता है। रामविचार पहली बार 1990 में विधायक चुने गए थे। जिसेक बाद 1993, 1998 और 2003 में भी लगातार विधानसभा चुनाव जीते।
ये भी पढ़ें : CG Election Results 2023: PM मोदी ने किया जनता-जनार्दन को नमन
CG Election Results 2023: आप का हुआ बुरा हाल, 3 राज्यों में नहीं खुला…