India News (इंडिया न्यूज़), CG Election 2023: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने वाले है। ऐसे में मतदाताओं के नामांकन शुरू हो गए है, जिसके बाद अब दूसरे चरण के नामांकन के आखिरी दिन में मतदाताओं की संख्या अब सुनिश्चित हो गई है। बता दें कि विधानसभा चुनाव-2023 में इस बार मतदाताओं की संख्या कुल 2 करोड़ तीन लाख 93 हजार 160 हैं। वहीं पहले 30 अक्टूबर तक और नए वोटर्स जूड़े है। जिनकी संख्या अब कुल 32 हजार 920 है।
साथ ही बता दें कि मतदाता सूची को अभी लॅाक किया गया है, जिसके अनुसार राज्य में मतदाताओं की लिस्ट में लिंगानुपात 1,012 हैं वहीं, 18 से 19 वर्ष के युवा मतदाताओं की सामान्य संख्या सात लाख 29 हजार 267 हैं। आपको बता दें कि सूची के अनुसार 100 वर्ष की आयु वाले बुजुर्ग मतदाता की संख्या 2,457 हैं। जिनमें से राज्य में रहने वाले मतदाताओं की संख्या 17 हैं। दूसरे चरण की रिपोर्ट आने के बाद कुल एक करोड़ 63 लाख 14 हजार 479 मतदान कर सरकार चुनेंगे।
प्रदेश में अब कुल मतदाता- 2,03,93,160
महिला वोटर्स-1 करोड़ 02 लाख 56 हजार 846
पुरुष वोटर्स-1 करोड़ एक लाख 35 हजार 561
पहले और दूसरे चरण के लिए स्थिति
पहले चरण के मतदान के लिए कुल वोटर्स-40 लाख 78 हजार 681
महिला वोटर्स- 20 लाख 84 हजार 675
पुरुष वोटर्स- 19 लाख 93 हजार 93
Also Read: CG Election 2023: प्रियंका गांधी ने किए 8 बड़े वादे, जानें इसके लाभ