India News (इंडिया न्यूज़), CG Election 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा के पहले चरण के मतदान की सारी तैयारियां कर ली गई हैं। प्रदेश की 20 विधानसभा सीटों पर पहले चरण में चुनाव होगा। विधानसभा की 90 सीटें हैं। मंगलवार को 20 सीटों पर मतदान होगा। मतदान केन्द्र पर सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं। प्रशासन ने लोगों से भारी संख्या में वोट देने के लिए अपील किया है। इस बार चुनाव में कई युवा पहली बार मतदान करेंगे। जो पहली बार मतदान करने वाले युवाओं है उनके लिए जानना जरूरी है कि पोलिंग बूथ में कौन-कौन से डॉक्यूमेंट दिखाकर वे अपने मतदान का उपयोग कर सकते हैं।
अगर कोई भी वोटर पोलिंग बूथ पर जाता है तो उसे अपने पहचान का प्रमाण पत्र दिखाना होता है। इस पहचान पत्र का मतलब है कि वोटर लिस्ट में जिस मतदाता का नाम है वही वोट डालने के लिए आया है।
पहली बार वोट करने जा रहे युवा वोटर्स के साथ-साथ सभी मतदाताओं को अपना पहचान पत्र साथ ले जाना अनिवार्य होता है। आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, मनरेगा कार्ड, जॉब कार्ड, पैन कार्ड, किसी जन प्रतिनिधि द्वारा जारी किया पहचान पत्र और यूडीईडी कार्ड का उपयोग कर सकते हैं।