India News (इंडिया न्यूज़), CG Election 2023: देश में इस महीने पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले है। इस महीने होने वाले विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखकर चुनाव आयोग ने एक अहम फैसला लिया है। चुनाव आयोग ने मंगलवार को एक अधिसूचना जारी की है। जिसमें 7 नवंबर की सुबह 7 बजे से 30 नवंबर की शाम 6.30 बजे तक एग्जिट पोल को दिखाने, छापने और इसका प्रचार करने पर रोक लगा दी है।
बता दें कि चुनाव आयोग ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। उक्त धारा की उप-धारा (2) के प्रावधानों को ध्यान में रखते हुए 7 नवंबर 2023 को सुबह 7:00 बजे से 30 नवंबर 2023 को शाम 6:30 बजे के बीच की अवधि को अधिसूचित करता है। उस अवधि के दौरान प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक या डिजिटल मीडिया के जरिये एग्जिट पोल आयोजित करना या उन्हें प्रकाशित या प्रचारित करना पूरी तरह से प्रतिबंधित है।
साथ ही चुनावी आयोग ने अपने नोटिफिकेशन में कहा है कि, अगर कोई भी व्यक्ति इस धारा के प्रावधानों का उल्लंघन करता हुआ पाया जाता है, तो उसे 2 साल तक की कैद या जुर्माना या दोनों से दंडित किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर को 20 सीटों के लिए पहले चरण का मतदान होगा। इसके बाद छत्तीसगढ़ की बाकी सीटों पर दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को मतदान होगा। इसी के साथ 17 नवंबर को मध्य प्रदेश विधानसभा के लिए मतदान होग। इसके बाद वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी।
Also Read: CG Election 2023: जानें भूपेश बघेल कितनी संपत्ति के हैं मालिक
CG Election 2023: जानेें कितने प्रत्याशी 70 सीटों पर होंगे आमने-सामने, 2 नवंबर