India News(इंडिया न्यूज़), CG Election 2023: सीएम भूपेश बघेल ने गृह मंत्री अमित शाह के जगदलपुर की सभा में दिए गए बयानों पर पलटवार किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार नगरनार स्टील प्लांट का निजीकरण करना चाहती है। कहां कि यहां की खनिज संपदा पर BJP नेताओं की नजर है। छत्तीसगढ़ में बार-बार उनका दौरा हो रहा है। अमित शाह ने कहा था कि भ्रष्टाचारियों को उलटा लटका देने के बयान पर सीएम बघेल ने पूछा कि पूर्व सीएम डा. रमन सिंह और असम के सीएम को कब लटकाएंगे?
सीएम बघेल गुरुवार को दंतेवाड़ा प्रवास के दौरान पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पर झूठे आरोप लगाने की BJP की पुरानी आदत है। BJP को यह स्पष्ट करना चाहिए कि उनके समय में प्रदेश में हुए घोटालों के लिए दोषियों पर कब कार्रवाई होगी। भ्रष्टाचारी BJP में शामिल होते ही मोदी वाशिंग पाउडर से धुल जाते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि हिमंत बिस्वा और अजीत पवार पर 70 हजार करोड़ रुपये की आर्थिक अनियमितता के आरोप हैं। इन पर लगे आरोपों की फाइलें धूल खा रही हैं।
CM बघेल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि लोहा, कोयला की खदानें अदाणी को दी गई है। SECL की खदान भी अदाणी को दे दी। आखिर जब देश में कोयला है तो विदेश से क्यों मंगा रहे हैं? आज बिजली महंगी हो रही है क्योंकि 4 हजार का कोयला 12 से 15 हजार रुपये की खरीद है। NTPC को बाध्य करके महंगा कोयला खरीदवाया गया। मैंने तो अपने राज्य में बाहरी कोयले को एंट्री ही नहीं दी।
Also Read: CG Election 2023 : BJP ने जारी की 40 स्टार प्रचारक की लिस्ट, छत्तीसगढ़ में भरेंगे चुनावी हुंकार
CG Election 2023: भगवाधारी महंत को कांग्रेस ने चुनाव में उतारा, दिग्गज BJP नेता से होगा मुकाबला