India News (इंडिया न्यूज़), CG Election 2023: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी आज शुक्रवार को अपना घोषणा पत्र जारी करेगी। जिसके लिए केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह रायपुर आएंगे। प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में घोषणा पत्र जारी करने का कार्यक्रम दोपहर 1 बजे आयोजित होगा। जिसमें छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह भी शामिल होंगे।
वैसे, पार्टी सूत्र की मानें तो BJP के घोषणा पत्र में किसानों, युवाओं और महिलाओं से जुड़े कई बड़े ऐलान हो सकते हैं। किसानों के कर्ज माफी का कांग्रेस कर चुकी है, जिसका तोड़ भाजपा के घोषणा पत्र में देखने को मिल सकता है। इसके अलावा संविदा कर्मियों के नियमितीकरण, गरीबों के लिए आवास, शिक्षा-स्वास्थ्य व युवाओं पर फोकस किया जा सकता है।
साथ ही बता दें कि बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कांग्रेस नेता जयराम रमेश की धान खरीदी को लेकर दिए गए बयान पर हमला बोला है। श्रीवास्तव ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा 80 प्रतिशत राशि दिए जाने की स्वीकारोक्ति की है। हालांकि सुबह सच बोलने के बाद शाम को वह मुकर गए। वह अपने प्रेस वार्ता की वीडियो को अब टैंपर वीडियो बता रहे हैं क्योंकि कांग्रेस में भी सत्य कहने और स्वीकारने का साहस रखने वाले कुछ नेता हैं।
प्रेस ब्रीफिंग में श्रीवास्तव ने कहा कि पहले बोलकर फिर मुकरने वाली कांग्रेस का क्या भरोसा है। वैसे, तो पर्दे के पीछे कांग्रेस के अधिकांश नेता पीएम मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की नीतियां और योजनाओं को बेहतर मानते हैं और उनकी राजनीतिक विवशता है कि सार्वजनिक तौर पर प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा की मुखालफत करनी पड़ती है।
Also Read: Virat Kohli: Virat Kohli के इस शॉट से फैंस का टूटा दिल, लोगों ने…