India News(इंडिया न्यूज़), CG Election 2023: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए भाजपा और कांग्रेस दोनों दल जी तोड़ मेहनत कर रहे है। उम्मीदवारों के नामों का ऐलान होने के बाद प्रत्याशी घर-घर जाकर वोट के लिए अपील कर रहे हैं। इस बीच आज भाजपा ने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है।
बता दें कि चुनाव अभियान में कही कमी न हो जाए इसको ध्यान में रखकर भाजपा ने 8 केंद्रीय मंत्रियों को छत्तीसगढ़ चुनाव की जिम्मेदारी सौंपी है। इनमें PM मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत 8 केंद्रीय मंत्री शामिल हैं। जिनके नाम रमन सिंह, सरोज पांडे, अजय जमवाल, नितिन नवीन, पवन सहाय, नारायण चंदेल, संतोष पांडे गुहा राम अजगले है। इनके अलावा यूपी के CM योगी, असम के सीएम हेमंत बिस्वा सरमा भी है। प्रदेश से गुरू बालदास समेत 11 नेताओं के नाम हैं।
इसके साथ ही बता दें कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव दो चरण में होंगे। पहले चरण में 20 सीटों पर मतदान 7 नवंबर को और दूसरे चरण में 70 सीटों पर मतदान होगा। वहीं वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी। इधर बीजेपी ने 90 में से 86 और कांग्रेस ने 83 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है।
Also Read: CG Election 20223: बस्तर का दौरा करेंगे अमित शाह, 19 को नामांकन रैली में…