India News(इंडिया न्यूज़), CG Election 2023: दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक के लिए छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल ने रवाना होने से पहले कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची को लेकर प्रतिक्रिया दी है। एयरपोर्ट पर भूपेश बघेल ने पत्रकारों से चर्चा में बताया कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची 15 अक्टूबर को आएगी।
सीएम भूपेश ने पत्रकारों से चर्चा में एक और खुलासा किया है। सीएम ने बताया कि ईडी के अधिकारी के घर चोरी हुई है। रकम अच्छी खासी बताई जा रही है, लेकिन वह चोरी की रिपोर्ट नहीं लिखा पा रहे हैं। कितने रुपये की चोरी हुई है, यह भी अधिकारी नहीं बता पा रहे हैं।
भाजपा के शीर्ष नेताओं पर सीएम बघेल ने हमला बोलते हुए कहा, भाजपा कहती है कि वह कैडर आधारित पार्टी है। वे कैडर का सिर्फ दुरुपयोग करते हैं। साथ ही उन्होंने अपने कैडर की बात सुनी होती तो 15 साल तक सत्ता में रहने के बाद उन्हें 15 सीटें नहीं मिलतीं।
Read more: CG Election 2023: छत्तीसगढ़ में चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई