India News CG ( इंडिया न्यूज ), CG Crime: अवैध ईंट भट्टों के मामले में छत्तीसगढ़ प्रशासन एक बार फिर हरकत में दिख रहा है। कोरिया में अवैध ईंट को ढोने के लिए लगे वाहनों की जब्ती की गई है। जानकारियों के मुताबिक ईंट के इन भट्टों में अवैध कोयला भी प्रयोग में लाया जाता है। ईंट के अवैध भट्टों पर कार्रवाई करने की बजाय वाहनों पर कार्रवाई करना सोचने को मजबूर करता है। आइए जानते हैं ऐसा क्यों किया गया है?
कई सालों से छत्तीसगढ़ के अवैध ईंट के भट्टों में अवैध कोयले को खपानें की करतूत की जा रही है। बैकुंठपुर क्षेत्र के एक भट्टे पर इसी मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। अवैध ईंट बनाने का अपराध कोरिया जिले में बड़े पैमाने पर हो रहा है। इन भट्टों में चोरी के कोयले को भी खपाया जाता है। खनिज विभाग के अधिकारी अवैध ईंट भट्टा को बंद करने की जगह पर परिवहन में लगे वाहनों को जब्त कर रहे हैं। जो अब वाहन मालिकों की चिंता का विषय बन चुका है। ईंटों का परिवहन वाहनों की जब्ती के बाद ठप हो गया है, जिसकी वजह से भट्टा संचालकों को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है।
Also read:-CG Assembly Session: चरणदास महंत ने सरकार से किये सवाल, ‘कहा बिना सीजन के बेर कहा से ले गए अयोध्या’
कार्रवाई में तेजी इसलिए भी आई है क्योंकि अवैध खनिज खनन और परिवहन पर लगाम लगाने के लिए कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने जांच को तेज करने का निर्देश दिया है। जिसके बाद से ही खनिज विभाग वाहनों की जब्ती में लगा हुआ है। कार्रवाई में एक नए ट्रैक्टर को खनिज विभाग ने अवैध ईंट परिवहन करते हुए जब्त कर लिया। जिसे पुलिस अभिरक्षा में भेज दिया गया है। वाहन मालिक के साथ-साथ चालक के विरुद्ध भी कार्रवाई की जा रही है।
Also read:-CG Assembly Session: चरणदास महंत ने सरकार से किये सवाल, ‘कहा बिना सीजन के बेर कहा से ले गए अयोध्या’