India News CG ( इंडिया न्यूज ) CG Crime: धमतरी जिले के भखारा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोपेडीह में कच्ची महुआ शराब बनाने और बेचने की शिकायत पर जिला पुलिस और आबकारी की अलग-अलग टीम बनाकर संयुक्त छापामार कार्रवाई की गई। जिसमें 340 लीटर महुआ शराब जिसकी कीमत करीब 68 हजार रुपये बतायी गयी। वही 50 कुंतल लहन जब्त कर नष्ट कर दिया गया है। इस कार्रवाई में 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक आन्जनेय वार्ष्णेय ने आबकारी और पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर पूरी योजना के साथ छापेमारी की। जिसमें 200 से अधिक पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने गांव में कार्रवाई की है। अब तक की इस सबसे बड़ी कार्रवाई की तारीफ हो रही है।
12 आरोपियों में कार्तिक राम बंजारे, दुकालू बंजारे, चंद्रकुमार बंजारे, खिलेश्वर चंदेल, अनिता गायकवाड़, मोहिनी बंजारे, जितेंद्र कुमार बंजारे, हेमा चतुर्वेदी, उत्तम चंदेल, लोकेश्वर चंदेल, कुमारी बाई चंदेल और दसारी बाई बंजारे सभी कोपेडीह के निवासी हैं। थाना भखारा एवं उत्पाद विभाग द्वारा सभी 12 आरोपियों के विरूद्ध उत्पाद अधिनियम की धारा 34(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया एवं आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
Also Read: Naxal Attack CG: मुठभेड़ में मारे गए क्सलियों की हुई पहचान, सभी पर था लाखो का इनाम