India News CG (इंडिया न्यूज), CG Corruption: छत्तिश्गढ़ से भ्रष्टाचार का एक नया मामला सामने आया है जहा पर शिकायतकर्ता की जमीन के एक टुकड़े का राजस्व रिकॉर्ड सही करने के लिए उससे 55 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की गयी और मांग करने वालो की पहचान एसडीएम भागी राठी खांडे, होम गार्ड कविनाथ सिंह, क्लर्क धर्मपाल और चपरासी अबीर राम है।
पीड़ित कन्हाई राम ने 7 मई 2024 को एसीबी अंबिकापुर में यह शिकायत दर्ज कराई थी की जाजगा गांव में उनके और उनके परिवार के सदस्यों के पक्ष में जमीन के एक टुकड़े के राजस्व रिकॉर्ड को सही करने के लिए उससे 55 हजार की रिश्वत की मांग की थी। जिसमे एसडीएम भागी राठी खांडे, होम गार्ड कविनाथ सिंह, क्लर्क धर्मपाल और चपरासी अबीर राम शामिल थे।
जानकारी के मुताबिक सभी सरगुजा में उदयपुर तहसील में एसडीएम कार्यालय में तैनात हैं। एंटी करप्शन ब्यूरो , छत्तिश्गढ़ ने शुक्रवार को सरगुजा में रिश्वत लेने के आरोप में एसडीएम समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया। मामले की जानकारी लगते ही एसडीएम कार्यालय में तहलका मच गया।
पीड़ित कन्हाई राम बंजारा से जब उनके और उनके परिवार की जमीन के एक टुकड़े का राजस्व रिकॉर्ड सही करने के लिए एसडीएम भागी राठी खांडे, समेत होम गार्ड कविनाथ सिंह, क्लर्क धर्मपाल और चपरासी अबीर राम ने रिश्वत मांगी तो शिकायतकर्ता उन्हें सबूत न देकर रंगे हाथ पकड़वाना चाहता था, इसलिए उसने एसीबी अंबिकापुर में शिकायत की।
21 जून को कन्हाई राम बंजारा को शाम करीब 6 बजे एसडीएम कार्यालय उदयपुर में आरोपी एसडीएम को रिश्वत की रकम देने के लिए भेजा गया और जाल बिछा के एसडीएम भागी राठी खांडे सहित चारो को गिरफ्तार किया गया।
Also Read: