India News (इंडिया न्यूज़) CG Cabinet Meeting: छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय सरकार के मंत्रिपरिषद की आज पांचवी बैठक होनी है। शाम पांच बजे मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर में बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक में मोदी की गारंटी के प्रमुख वादों को लेकर फैसला लिया जा सकता है। बैठक में महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपये देने पर चर्चा होगी। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भी बैठक में चर्चा हो सकती है। साथ ही आगामी बजट को लेकर विचार-विमर्श होगा।
सीएम साय ने 22 जनवरी को अयोध्या में होने जा रहे राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर संदेश दिया है। एक्स पर पोस्ट कर कहा कि, अयोध्या धाम में प्रभु श्रीरामलला के मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंशानुसार अपने आसपास के मंदिरों और तीर्थस्थानों में स्वच्छता का संकल्प लिया जाएगा। इस अवसर पर प्रभु श्रीराम को याद किया जाए।
22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह होगा। इसको लेकर राहुल गांधी ने एक बयान दिया था। उसी के जवाब में सीएम विष्णुदेव साय ने राहुल गांधी पर तंज कसा है। भाजपा द्वारा राजनीतिक करने वाले कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर सीएम साय ने कहा कि उनकी सोच सही नहीं हैं। अयोध्या में भगवान राम मंदिर का उद्घाटन होगा। ये दिन सभी के लिए खुशी का है।
Also Read: Amazing Benefits of Having Breakfast: तो इस वजह से सुबह का नाश्ता करना होता…