India News (इंडिया न्यूज़),Berojgari Bhatta, CG: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा आज प्रदेश के लगभग 70 हजार युवाओं को बड़ी सौगात दी है। आज 17.50 करोड़ रूपए की राशि बेरोजगारी भत्ते की पहली किस्त के रुप में युवाओं के खाते में भेजा गया है।
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि इस पैसे से पढ़ाई कर रहे युवाओं को मदद मिलेगी। सरकार इस कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं की मदद करना चाहती है। नौकरी भर्ती के बारे में उन्होंने कहा कि पिछले पांच महीने से राजभवन में आरक्षण संशोधन विधेयक अटका हुआ है। जिसके कारण भर्ती आने में देरी हो रही है। जैसे ही विधेयक पास होगा वैसे ही हम भर्ती करना शुरु कर देंगें। इस दौरान मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले सरकार द्वारा युवाओं को जो बेरोजगारी भत्ता दिया जाता था। वह ऊंट के मुंह में जीरा के बराबर था।
बता दें कि मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम का शुभारंभ इस महिने की पहली तारीख को किया गया था। जिसके बाद से अबतक 1 लाख 27 हजार लोगों ने इस योजना के लाभ आवेदन भरा है। जिसमें से सरकार द्वारा 70 हजार युवाओं के आवेदन को स्वीकार किया गया है। इस आवेदन की कोई अंतिम तारीख निर्धारित नहीं की गई है। आज के कार्यक्रम में चयनित यवाओं को 2,500 रूपए उनके बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से भेजा गया है। इसका फायदा लेने के लिए प्रदेश का मूल निवासी होना जरुरी है। साथ ही साथ आवेदक कम से कम 12वीं कक्षा पास हो।