CG Assembly Elections: छत्तीसगढ़ के सभी 14 विधायक 5 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के नेतृत्व में सभी विधायक दल कल दिल्ली जाएगा। प्रधानमंत्री कार्यालय ने भाजपा विधायकों से मुलाकात करने के लिए समय भी सुनिश्चित कर दिया है।
बता दें कि यह मुलाकात प्रदेश में होने वाले अगले विधानसभा चुनाव को लेकर की जा रही है। इसमें विधायक प्रदेश में वर्तमान में निर्मित राजनीतिक परिस्थितियों को पिएम से साझा करेंगे। इसके अलावा छत्तीसगढ़ के तमाम राजनीतिक मुद्दों को भी प्रधानमंत्री के सामने रखेंगे।
गौरतलब है कि पिछली बार 2018 विधानसभा चुनाव में भाजपा को प्रदेश में करारी हार का सामना करना पड़ा था। 15 साल तक लगातार सत्ता में रहने के बाद भी भाजपा को हार मिली थी। बताया जा रहा है किल वर्तमान सरकार में छत्तीसगढ़ के भाजपा विधायक 4 साल में पहली बार प्रधानमंत्री से मिलेंगे। इसके पहले कोरोना वायरस संक्रमण के चलते उन्हें मुलाकात करने के लिए समय नहीं मिल पाया था।
ये भी पढ़े :Corona Update : ‘छत्तीसगढ़ में कोरोना एक्टिव केस 100 के पार’, पॉजिटिव दर 4.14 प्रतिशत पहुंची!