India News (इंडिया न्यूज़), CG Assembly Election 2023 , रायपुर: छत्तीसगढ़ में अपना सिंहासन बचाए रखने के लिए कांग्रेस पूरा प्रयास कर रही है। इसी कारण मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत पार्टी के सभी दिग्गज नेता मैदान पर मेहनत करते नजर आ रहे हैं। इस कड़ी में अब CM भूपेश बघेल इस साल पहली बार वोट करने वाले युवा मतादाताओं को साधने में जुट गए हैं।
वहीं आज 26 जुलाई को रायपुर में CM पहली बार वोट करने वाले मतदाताओं से संवाद करने वाले है। साथ ही ‘माय फर्स्ट वोट टू भूपेश बघेल’ कैंपेन लॉन्च करेंगे।
CM बघेल आज रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। जहां वह ‘माय फर्स्ट वोट टू भूपेश बघेल’ कैंपेन लॉन्चिंग के साथ मतदाताओं से संवाद भी करेंगे। इस कार्यक्रम के जरिए CM बघेल राज्य के करीब 5 लाख नए वोटर्स को साधने की तैयारी में है।
छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार विधानसभा चुनाव के लिए अब युवाओं पर फोकस कर रही है। पहले भेंट मुलाकात कार्यक्रम की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए CM बघेल ने युवा संवाद कार्यक्रम शुरू कर दिया है। जिसके चलते मुख्यमंत्री संभागवार युवाओं से मुलाकात कर रहे हैं। उनसे संवाद कर रहे हैं और परेशानियों-सुझावों पर चर्चा कर रहे हैं। अब उन्होंने पहली बार वोट करने वाले युवा मतदाताओं से संवाद का प्लान बनाया है।
आज रायपुर में होने वाले इस कार्यक्रम में कई वरिष्ठ नेता शामिल होने वाले है। जिनमें कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन नेता शामिल हैं। इस कार्यक्रम का आयोजन NSUI कराने जा रही है।
Also Read: 2023 के चुनावी रण के लिए अमित शाह का दौरा, चुनावी मुद्दे करेंगे तय