India News CG (इंडिया न्यूज़), CG Ashoka Restaurant: छत्तीसगढ़ के भिलाई स्थित अशोका बिरयानी रेस्टोरेंट में एक शाकाहारी परिवार की धार्मिक भावनाओं का अपमान हुआ है। परिवार ने रेस्टोरेंट में ऑर्डर की गई वेज बिरयानी में मांस का टुकड़ा मिलने की बात कही है। घटना के बाद प्रबंधन ने लिखित में माफी मांगी है, लेकिन परिवार फूड विभाग से शिकायत करेगा।
रायपुर के CA मुकेश यदु अपनी पत्नी के साथ 17 जून को भिलाई गए थे। यह उनकी शादी की सालगिरह थी । इसलिए उन्होंने अशोका बिरयानी के नेहरू नगर ब्रांच में वेज बिरयानी ऑर्डर की। लेकिन जब उन्होंने बिरयानी खाई तो उसमें मांस का टुकड़ा निकला।
मुकेश ने स्टाफ से पूछा कि वेज बिरयानी में चिकन का टुकड़ा कैसे आया। शुरू में स्टाफ ने इनकार किया, लेकिन जब मुकेश और उनकी पत्नी ने हंगामा किया तो जीएम ने लिखित माफीनामा देकर माफी मांग ली।
मुकेश का कहना है कि प्रबंधन ने शाकाहारी परिवार की धार्मिक भावनाओं का अपमान किया है। वह इसकी शिकायत फूड विभाग से करेंगे और कार्रवाई की मांग करेंगे। उन्होंने बताया कि वेज बिरयानी के साथ नॉन-वेज ग्रेवी भी दी गई थी।
यदु ने अशोका बिरयानी रेस्टोरेंट पर आरोप लगाया कि उन्होंने वेज और नॉन-वेज के अलग किचन होने का दावा किया, लेकिन जब किचन दिखाने को कहा गया तो नहीं दिखाया गया। वहीं, प्रबंधन उनसे बेपरवाह रहा और उसे गलती का कोई अफसोस नहीं था।
अशोका बिरयानी के स्टाफ रमेश मोहंती ने अपनी गलती स्वीकार की है। उन्होंने कहा कि वेज बिरयानी में मांस आ गया था और उन्होंने स्टाफ को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।