इंडिया न्यूज़, Chhattisgarh News: (Camp held in Balod on World Heart Day) 29 सितंबर को विश्व हदय दिवस मनाया गया। विश्व हदय दिवस हर साल मनाया जाता है। इसके चलते जिले में हदय की जांच के लिए अलग -अलग स्थानों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान जिले के अस्पताल में भी जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर का आयोजन सिविल सर्जन डॉ राजेश कुमार की देख रेख में किया गया। इस शिविर में बीपी, शुगर के करीब 74 लोगों की जांच की गई।
इसी कार्यक्रम के चलते सीएमएचओ ने कहा कि अच्छा खानपान न होने के कारण और लोगों में तनाव के कारण नशे कि लत लगने एवं भागदौड़ वाली जिंदगी के कारण भी लगातार दिल के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। वर्तमान समय में हर आयु वर्ग के लोग दिल की बीमारी से पीड़ित है। लेकिन फिर भी जिन लोगों की आयु 35 साल से ज्यादा है, उनमें बीपी डायबिटीज मोटापा, उच्च कोलेस्ट्रॉल अदि की शिकायत हो तो उन्ह सावधान रहना चाहिए। पुरे शरीर को स्वस्थ रखने के लिए हदय सबसे महत्वपूर्ण अंग है।
इन दिनों लगभग हर दूसरे घर में हृदय रोग देखे जा रहे हैं। महिलाएं और यहां तक कि बच्चे भी अब हृदय रोगों की चपेट में आ रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, किसी भी अन्य बीमारी की तुलना में हर साल सबसे ज्यादा लोग हृदय रोग से मरते हैं। इस प्रकार, लोगों को स्वस्थ हृदय के लिए विशेष सावधानियों का पालन करना समय की आवश्यकता है। यदि प्रारंभिक चरण में हृदय रोगों का निदान किया जाता है।
जैसे की पहले भी बताया गया है कि जिले में विश्व हदय दिवस के चलते शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में करीब 70 से भी ज्यादा मरीजों की जांच की गई, इसपर CMHO ने कहा कि अच्छा खानपान न होने के कारण भी लोगों में हदय के रोग बढ़ रहे है।
यह भी पढ़ें : भारत में घटे कोरोना मामले, सक्रिय केस 39,583
यह भी पढ़ें : रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को हराकर फ़ाइनल में पंहुचा इंडिया, नमन ने बनाए 90 रन