इंडिया न्यूज़,Chhattisgarh News:(Calling On The Pretext Of A Massage)छत्तीसगढ़ के महासमुंद में एक शिक्षक का शर्मसार करने का मामला सामने आया है। आरोपी शिक्षक क्लास के बच्चों को अपने कमरे में बुलाकर मालिश करने के लिया बोलता था। मालिश के बहाने छात्रों के साथ अश्लील हरकते करता था। छात्र अपने घर वालो को भी नही बता सकते थे। घर वालो का फ़ोन आने पर सामने बैठ कर सुनता था। पालकों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, आरोपी कोमल कुमार वैष्णव के ऊपर बच्चों को पीटने और उनके साथ गलत व्यवाहर करने की विरुद्ध में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पालकों द्वारा आचार्य पर बच्चों के यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया गया है। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर गुरु कुल पहुंच कर मामले की जाँच की और बच्चो का बयान लिया। पुलिस ने शिक्षक के खिलाप केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
पालकों ने पुलिस को आवेदन भेजा कि ग्राम कोसरंगी स्थित आर्ष ज्योति गुरुकुल आश्रम के आचार्य कोमल वैष्णव बच्चों के साथ दुर्व्यवाहर कर रहा है। कक्षा के समय छात्रों को बुलाकर मालिश करवाता है। और बच्चों के साथ अश्लील हरकते करता है। यदि बच्चे अपने परिवार वालो के साथ फोन पर बात करना चाहते है तो उनके सामने बैठा करता था। कभी कोई छात्र उसके बारे में अपने परिवार वालो को न बता दे। जिस कारण बच्चे अपने स्वजनों नही बता पाते थे। अन्य बच्चों के आये हुए पालक के फ़ोन से पीड़ित बच्चों ने उक्त घटनाक्रम की सूचना अपने पालको को दी।
बच्चों की शिकायत करने के बाद पालकों ने पुलिस और चाइल्ड लाइन पर संपर्क कर केस दर्ज करवाया। पुलिस अधिकारी ने मामले को गंभीरता से लिया। और आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार करने निर्देशित किया। पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपित कोमल आचार्य को गिरफ्तार किया गया।
यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के मार्गदर्शन में एएसपी आकाश राव एवं एसडीओपी कल्पना वर्मा के निर्देशन मे थाना प्रभारी खल्लारी निरीक्षक अशोक वैष्णव , सायबर सेल प्रभारी संजय सिंह राजपूत, सउनि तीर्थराज गुनेंद्र , प्रकाश नंद, प्रआर महेश डहरिया, आर.शुभम पांडे,उत्तम यदु, अभिषेक सिंह, विकास चंद्राकर, महेंद्र यादव , विजय साहू , रवि यादव , मआर हेमलता साहू तथा थाना खल्लारी पुलिस की टीम द्वारा की गई। बताया गया है कि पांच साल पहले भी उक्त आचार्य पर इसी तरह के आरोप लगे थे। तब मामला सुर्खियों में आने के दब गया था।
READ MORE: शराब न मिलने पर जशपुर में महिला को मारी गोली, आरोपी फरार
कटेकल्याण क्षेत्र में जवानों और नक्सलियों में हुईं मुठभेड़, इनामी नक्सली ढेर