India News CG (इंडिया न्यूज), Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज नई दिल्ली में छत्तीसगढ़ के नए अतिथि गृह छत्तीसगढ़ निवास का निरीक्षण किया। उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। मुख्यमंत्री के साथ छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास मंत्री रामविचार नेताम और लुंड्रा विधायक प्रबोध मिंज भी मौजूद थे।
छत्तीसगढ़ के अतिथियों के लिए द्वारका में 60 करोड़ 42 लाख रुपए की लागत से छत्तीसगढ़ निवास का निर्माण किया गया है। भ्रमण के दौरान उन्होंने साफ-सफाई, सुरक्षा और अन्य सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने निर्माण कार्य की गुणवत्ता, सुविधाओं और अन्य फीडबैक का गहनता से निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि छत्तीसगढ़ निवास में ठहरने वाले अतिथियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और उनकी आवश्यकताओं का पूरा ध्यान रखा जाए।
Also Read- Lifestyle Tips: 5 अनोखा तरीके जिनसे एलोवेरा जूस आपकी त्वचा की देखभाल को दे सकता है नया रूप
छत्तीसगढ़ के अतिथियों के लिए द्वारका के सेक्टर 13 में नए अतिथि गृह छत्तीसगढ़ निवास का निर्माण किया गया है। छत्तीसगढ़ निवास में 10 सुइट रूम, 67 कमरे, डाइनिंग हॉल और वेटिंग एरिया सहित मीटिंग हॉल और कर्मचारियों के लिए एक टावर है। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के साथ मीडिया सलाहकार पंकज झा, प्रेस अधिकारी आलोक सिंह, जनसंपर्क आयुक्त मयंक श्रीवास्तव, आवासीय आयुक्त श्रुति सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
Also Read- NDA Meeting में पहुंचे छत्तीसगढ़ के सांसद, मोदी 3.0 सरकार में बढ़ सकती है राज्य की भागीदारी