India News CG (इंडिया न्यूज), Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में शुक्रवार, 21 जून को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक जवान मृत पाया गया, जिसके सिर में गोली लगी थी। पुलिस को संदेह है कि उसने आत्महत्या की है। मृत जवान मदन कुमार बांदे थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित मरबेड़ा बीएसएफ कैंप में तैनात थे।
बीएसएफ की 94वीं बटालियन के हेड कांस्टेबल मदन कुमार गुरुवार को लापता हो गए, जब उनकी यूनिट की एक टीम छोटे बेठिया इलाके में सड़क सुरक्षा अभियान (आरएसओ) पर गई थी। यह जानकारी एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने दी।
पुलिस ने आगे बताया कि आरएसओ को मारबेडा और छोटे बेठिया के बीच लॉन्च किया गया था और गश्ती दल के वापस अपने बेस पर लौटने के बाद मदन कुमार लापता पाए गए। तलाशी के दौरान सुरक्षाकर्मियों को शुक्रवार सुबह जंगल में मदन कुमार का शव मिला, जिसके सिर पर गोली लगी थी। उन्होंने बताया कि उनकी सर्विस राइफल भी बरामद कर ली गई है।
Also Read- दिल-फेफड़ों का कचरा चुटकियों में साफ कर देगा ये रसगुल्ला!
पुलिस ने जानकारी देते हुए आगे बताया, “प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लगता है, लेकिन जांच के बाद और जानकारी मिल पाएगी।” शव को पोस्टमार्टम के लिए पखांजूर भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है। प्रदेश में नक्सल विरोधी अभियानों के लिए बीएसएफ को कांकेर जिले में बड़े पैमाने पर तैनात किया गया है।
Also Read- Balrampur: सड़क दुर्घटना में दो सीएएफ सुरक्षाकर्मियों की मौत और दो घायल