इंडिया न्यूज़, Chhattisgarh News: प्रदेश के धमतरी (Dhamtari) जिले में 17 सितंबर को रक्त दान शिवर लगाया जा रहा है। यह कैंप का आयोजन सुबह 10 बजे ही हो जाएगा। (Blood donation camp) इसके लिए इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष PS.एल्मा एवं कलेक्टर और संस्था स्तर पर कार्यरत अधिकारी एवं कर्मचारियों के परिजनों को भी इस कैंप में शामिल होने की अपील की है। इसमें कहा गया की अपनी इच्छा से इस कैंप में खून दान करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। जिससे इस कैंप में ज्यादा से ज्यादा लोग शामिल हो सके और अधिक से अधिक ब्लड की यूनिट संग्रहण की जा सकें।
कलेक्टोरेट सभाकक्ष में करीब 11 बजे बैठक हुई जिसमें रक्तदान कलेक्टर ने कहा कि रक्तदान करना सामाजिक एकजुटता का प्रतीक है। इस प्रयास में शामिल होकर जीवन को बचाया जा सकता है। इसी विषय पर सिर्फ एक ही दिन में करीब 1 लाख यूनिट रक्त का संग्रहण करने का लक्ष्य रखा गया है (Target of 1 lakh units)। हालांकि कलेक्टर ने इससे भी ज्यादा भागीदारी लेने की अपील की है। कलेक्टर ने इस शिविर के प्रचार- प्रसार के लिए नगर निगम, नगरीय निकाय के मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को निर्देश दिए है।
राज्य गीत ’अरपा-पैरी के धार’ के मानकीकरणो का गायन करने की बात भी कही गई, यह गीत करीब 1 मिनट 14 सेकंड का है। इस बात का की और विशेष ध्यान देने के निर्देश कलेक्टर ने बैठक में दिए। राजस्व, कृषि और पंचायत के संयुक्त अमले को 30 सितंबर तक गिरदावरी पूरी करने के भी आदेश दिए है। इस बैठक में कलेक्टर जनचौपाल, उच्च कार्यालय से जो पात्र मिले उनकी भी गुणवत्तापूर्ण समीक्षा करने के आदेश दिए है।
(Blood donation camp) जैसे की पहले भी बताया गया है कि इस ब्लड डोनेट कैंप में करीब (Target of 1 lakh units) 1 लाख से भी ज्यादा खून की यूनिट एकत्र करने का लक्ष्य रखा गया है। यह शिविर प्रदेश के जिले धमतरी (Dhamtari) में 17 सितंबर को लगाया जा रहा है। इसमें सभी को खून दान करने की अपील की गई है। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस कैंप में शामिल होकर खून दान कर सकें। ताकि निर्धारित लक्ष्य तक पहुँचा जा सकें।
यह भी पढ़ें : किसानों की मांग: लागत से डेढ़ गुना मूल्य पूरा साल मिले, फ़िलहाल 1 नवंबर से धान की खरीद हो
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में अब स्कूल के रसोइयों की हड़ताल, जानें कोनसी 3 मांगे