India News (इंडिया न्यूज़) BJP released the first list of candidates, रायपुर: मध्य प्रदेशल और छत्तीसगढ़ के विधासभा चुनाव से जुड़ी बड़ी ख़बर सामने आ रही है। विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी ने छत्तीसगढ़ के 21 विधानसभा उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है।
कल 16 अगस्त को जेपी नड्ड की अध्यक्षता में भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री श्री अमित शाह और केंद्रीय चुनाव आयोग के अन्य सदस्य उपस्थित थे। जिसके बाद आपसी सहमति से समिति ने प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों के लिए नामों की सूची जारी की है।
लिस्ट में छतीसगढ़ में 5 महिलाओं को टिकट दिया गया है। सांसद विजय बघेल को विधानसभा का टिकट दिया गया है, वो पाटन सीट से चुनाव लड़ेंगे। बीजेपी ने पहली लिस्ट में उन सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए हैं। जहां भाजपा पहले कमजोर थी। आचार संहिता से पहले प्रत्याशी घोषित करने की वजह यह है कि उम्मीदवारों को तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिल सके।खरसिया सीट की बात करें तो यहां से महेश साहू को उतारा गया, इससे पहले पूर्व IAS ओपी चौधरी को उतारा गया था। जिन्हें कांग्रेस के उमेश पटेल ने हराया था। उन्हें 94 हजार वोट मिले थे।
छतीसगढ़ BJP 21 उम्मीदवार के नाम घोषित किए हैं” इसमे से 10 अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार हैं” 1 उम्मीदवार अनुसूचित जाति के है। सांसद विजय बघेल को विधानसभा का टिकट दिया गया है। यह पाटन से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ख़िलाफ़ लड़ेंगे चुनाव। पाटन विधानसभा से दोनों चाचा- भतीजा एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ चुके हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर इनके बीच में जंग होने जा रही है।
पाटन विधानसभा से प्रत्याशी बनाए जाने के बाद विजय बघेल ने कहा कि, मुख्यमंत्री के खिलाफ पार्टी ने मुझे कमल छाप सौंपा है। छत्तीसगढ़ की जनता की बदौलत कांग्रेस को पटखनी देंगे। बिलासपुर संभाग के दौरे के दौरान आज मैं रतनपुर पहुंचा हूं महामाया महामाया को प्रणाम किया है मां शक्ति दे।