इंडिया न्यूज़, Chhattisgarh : BJP and Congress Face to Face to Increase Electricity
छत्तीसगढ़ में बिजली में 30 पैसे की बढ़ोतरी का मामला सामने आया है। इस बढ़ोतरी दर को बढ़ाने के मामले में भाजपा राज्य सरकार के खिलाफ नारे बजी कर रही है। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने कहा कि बिजली बिल हाफ करने की बात कही गई थी, परन्तु यहाँ तो इसके विपरीत हो रहा है। उन्होंने कहा की जब से प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनी है तभी से लोगो की जेब पर असर पड़ा है।
गंगाजल की लाज भी नहीं रख पाए भूपेश बघेल जी!
बिजली बिल हाफ का वादा किया था लेकिन हर साल बिजली के दाम बढ़ाते जा रहे हैं। अब फिर प्रति यूनिट 30 पैसे बढ़ा दिया है।
झूठ और धोखे की नींव पर टिकी कांग्रेस सरकार ज्यादा दिन नहीं चलेगी। pic.twitter.com/MLuxHdLpmO
— Dr Raman Singh (@drramansingh) September 14, 2022
जानकारी के अनुसार,पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कांग्रेस की नीतियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार बिजली कंपनी को लूटमार कंपनी बना कर जनता को लूट रही है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बिजली मीटर रीडिंग और बिल बांटने का ठेका देने वाली सरकार जनता को बिजली के झटके महसूस कर रही है। रमन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कांग्रेस सरकार को शता में आये हुए चार साल हो चुके है और इन चार सालो में बिजली को दरों को चार बार बढ़ाया गया है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में बिजली के बिल 13 प्रतिशत बड़ा दिए गए है। अब बिजली बिल भुगतान करने पर 900 रूपये से 120 रूपये अधिक देने पड़ेगे। उन्होंने कहा कि हल ही में सरकार ने 10 से 15 पैसे यूनिट बिजली बढ़ाई थी और अब सीधे 30 पैसे कर दी है।
कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने बताया कि केन्द्र सरकार ने देश में आने वाला विदेशी कोयले का 10 फीसदी कोयला उपयोग करने को कहा है। इस कोयले की कीमत राज्य के कोयले से 4 से 6 गुना अधिक है। प्रदेश में बिजली की डिमांड हर दिन बाद रही है। जिसके कारण प्रदेश में 30 पैसे की बढ़ोतरी करनी पड़ी। जिसमे केवल 15 पैसे का भार आएगा जिसे राज्य सरकार देगी। उन्होंने कहा कि यह बढ़ोत्तरी मोदी सरकार की अकर्मण्यता तथा मोदी के अडानी प्रेम के कारण हुई है। जिसका खामियाजा देश भर की जनता को भुगतना पड़ रहा है।
यह भी पढ़े : बीजापुर जिले में नदी किनारे माँ ने बच्चे को दिया जन्म, नदी के पार था अस्पताल
यह भी पढ़े : छत्तीसगढ़ में 1 लाख 80 हजार अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने की घोषणा
यह भी पढ़े : कोरबा में बस और ट्रक की भीषण टक्कर,7 की मौत 12 घायल