इंडिया न्यूज़, Bilaspur : छत्तीसगढ़ की बिलासपुर में एक महिला एक्ट्रेस पुलिस की वर्दी पहन कर वसूली करने का मामला सामने आया है। इस मामले में एक महिला और उसके कार चालक को गिरफ्तार किया गया है। दरअसल महिला और उसके साथी पुलिस की वर्दी पहनकर ट्रक चालकों से वसूली करते थे। महिला के ऊपर पहले भी इस मामले को लेकर शिकायत दर्ज की गई थी। कोई सबूत न मिलने के कारण महिला को छोड़ दिया गए था। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।
जानकारी के अनुसार, रायगढ़ की सुष्मिता देवांगन ने बताया की हमारे ट्रक बिलासपुर के ट्रांसपोर्टर देवेंद्र यादव के माध्यम से चलते है। इस ट्रक को झारखंड के रहने वाला उमेश इस ट्रांसपोर्टर के माध्यम से ट्रक को चलता है। इस ट्रक में अधिकतर कोयला लेकर जाता है। प्रतिदिन इसी रस्ते से चालक कोयला लेकर जाते है। गुरुवार रात 10.30 बजे उमेश के साथ दो अन्य ट्रक ड्राइवर कोयला लेकर रायगढ़ से लोखंडी आ रहे थे। इस रस्ते पर उनको एक कार सवार दो लोगो ने रोक लिया और खुद को पुलिस अधिकारी बताने लगे।
पुलिस की वर्दी पहनकर आरोपियों ने ट्रक चालक से कोयले में मिलावट करने का आरोप लगाया था। इस मामले को यही दबाने के लिए सभी से एक-एक लाख रुपए की मांग की। ट्रक चालक ने ट्रोसपोर्टर के कार्यकर्ता को इस बात की जानकारी दी र कहा कि हमरे सभी ट्रक पकड़ लिए गए है। चालक ने फ़ोन को आरोपियों दिया और बात करवाई। ट्रांसपोर्टर ने कोयले की बिल्टी होने की बात कही।आरोपियों ने पैसे की मांग करते हुए ट्रक का जब्त करने की धमकी भी दी। ट्रांसपोर्ट मामले को रफा दफा करने के लिए दो लाख रुपये देने के लिए तैयार हो गई। और आरोपियों को मिलने के लिए तुर्काडीह पुल के पास मिलने के लिए बुलाया।
ट्रांसपोर्टर ने इस मामले की सूचना पुलिस थाने में की और पुलिस कर्मियों की दो गाड़ियों के साथ पैसे देने के लिए पहुंचे थे। ट्रांसपोर्टर वहां पकड़ने की योजना बनाकर अपने साथियों के साथ पहुंचा था। आरोपियों ने पुलिस की कार को देख कर पीछे ही भाग निकले। पुलिस की टीम ने आरोपियों का पीछा भी किया। आरोपी कार छोडकर भाग निकले। इसे पहले ट्रक चालकों से 21 हजार रुपये भी ले चुके है ।
पुलिस ने आरोपियों की कार जब्त कर आरोपियों की पहचान की गई। मामले की शिकायत आरोपियों के घर पहुंचे। पुलिस थाने में शिकायत दर्ज होने के बाद कार मालिक गायत्री पाटले कोनी थाने पहुंच गई। पुलिस ने आरोपी महिला से पूछताछ करना शुरू कर दिया। महिला ने बताया कि कार को पति संजय भूषण पाटले ड्राइवर के साथ लेकर गए थे। जिसके बाद अभी तक कोई भी घर नहीं लौटा है। महिला ने बताया कि वो भी एक पुलिस अधिकारी है। पुलिस ने उसे उसकी पोस्टिंग के बारे में पूछा जिसके बाद वो घबरा गई और कहा की वो एक एक्ट्रेस है और फिल्मों में पुलिस वाली का रोल करती है।
आरोपी महिला से लंबी पूछताछ के बाद महिला को छोड दिया। इस मामले में महिला ऊपर कोई FIR भी दर्ज नहीं हुई। SSP पारुल माथुर के निर्देश पर लूट का केस दर्ज किया गया। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई। इस मामले में महिला के पति और कार ड्राइवर सिंगरौली निवासी शिवशंकर जायसवाल को दबोच लिया। पूछताछ में ड्राइवर ने बताया कि गायत्री खुद को पुलिसकर्मी बताती है। इस मामले महिला और कार चालक शिवशंकर (now arrested with driver ) को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।