इंडिया न्यूज़, Bilaspur : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में स्मार्ट सिटी लिमिटेड पर बिना परमिशन के सड़को के नीचे केबल बिछाने का मामला सामने आया है। अंडरग्राउंड केबल दबाने से पानी की एक पाइप लाइन टूटने से सड़के 15 फीट का गड्ढा लगाई है। जिसके चलते सड़को के ऊपर पानी भरने लगा और यातायात चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इस स्मार्ट सिटी लिमिटेड पर प्रशासन ने जुर्माना लगाया है।
जानकारी के अनुसार, स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने किसी को भी सूचना दिए बिना अंडर ग्राउंड केबल लगाने लगा। इस कार्य को करते समय पानी की पाइप लाइन भी टूट गई थी। जिसके बाद महापौर ने स्मार्ट सिटी लिमिटेड पर बिना आज्ञा के कार्य करने का आरोप लगाया। इसके लिए MIC में प्रस्ताव भी पास हो गया है। बताया जा रहा है की इस कंपनी ने CCTV कैमरा लगाने और सिग्नलिंग के अंडर ग्राउंड केबल लगाने का कार्य किया है।
इस अंडर ग्राउंड केबल लगाने की वजह से सड़क धंसी और जिसे देख प्रशाशन के लोग इकठ्ठा हो कर सीवरेज की खुदाई और घटिया निर्माण की बातें करने लगे। बात करते रहे। इस मामले की जाँच की गई तो सड़क के नीचे दबे पानी की पाइप लाइन से पानी निकलता देखा गया। जो इस सड़क के नीचे केबल लगाते वक्त हुआ था ।
स्मार्ट सिटी लिमिटेड कंपनी ने अपने इस काम की सूचना किसी भी विभाग में नहीं दी थी। नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि कंपनी ने हमें किसी भी प्रकार कि कोई सूचना नहीं दी है। उन्होंने बताया कि इस काम को किया गया न ही पाइप लाइन का नक्शा लिया गया।जीका नुकसान ये हुआ कि बिना नक्शे के पानी कि पाइप लाइन फुट गई। सड़क के ऊपर पानी भरने लगा जिसक कारण सड़के बैठने लगी।
यह भी पढ़े : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में बड़े किसान भी बने 6000 रुपए के लिए गरीब किसान
यह भी पढ़े : भूपेश सरकार का बड़ा फैसला प्रदेश के किसानों को बिना ब्याज मिलेगा 3 लाख का लोन
यह भी पढ़े : छत्तीसगढ़ के किसानो को नया तोहफा, खेतो में लेहरायेंगे जापानी चावल