India News (इंडिया न्यूज़), Bilaspur Railway News, बिलासपुर: भारतीय रेलवे के हॉस्पिटल ने मरीजों को संक्रमण से बचाने के लिए एक नई पहल की है। दरअसल रेलवे अस्पतालों से मरीजों की बेडशीट नहीं बदलने की शिकायत आने के बाद रेलवे ने यह कदम उठाया है। लांड्री कर्मचारियों के द्वारा रोज बेडशीट नहीं धोने से बेडशीट गंदी हो जाती है। इसे लेकर मरीज काफी परेशान थे और आए दिन शिकायत करते थे।
बिलासपुर के रेलवे अस्पताल ने अब यह निर्णय लिया है की अब सप्ताह के सातों दिन के लिए अलग-अलग रंग की बेडशीट होगी जिसे प्रतिदिन बदला जाएगा। इस फैसले से अस्पतालों के लापरवाह स्टाफ पर नकेल कसने में मदद मिलेगी और पुरानी बेडशीट में लगे पसीने, दवा और खून फैलने वाले संक्रमण से मरीजों को बचाया जा सकता है।
रेलवे की ओर से इस व्यवस्था पायलट प्रोजेक्ट के तर्ज पर
बिलासपुर स्थित केंद्रीय अस्पताल में शुरू किया गया है और इसकी सफलता के बाद आने वाले समय में उपलब्ध संसाधनों के आधार पर यह सुविधा जोन के अन्य रेल मंडल अस्पताल और हेल्थ यूनिट में शुरू की जाएगी।
आपको बता दें की इस फैसले के बाद अगर एक दिन जिस रंग की बेडशीट उपयोग की गईं वो अगर अगले दिन भी नजर आई तो संबंधित स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई होगी।
रेलवे केंद्रीय अस्पताल बिलासपुर में इस योजना के तहत काम शुरू हो चुका है और शुरुआत में फिलहाल तीन रंगों की चादर तय की गई है। इसके अलावा बाकी की चार अन्य कलर की बेडशीट मैनेजमेंट जल्द की खरीदी करेगा।
अस्पताल प्रबंधन ने तीन रंग की चादर की शुरुआत फिलहाल एचडी वार्ड व आइसीयू से की है। आपको बता दें की यहां सोमवार व मंगलवार को गुलाबी, बुधवार व गुरुवार नीला, शुक्रवार व शनिवार को पीला और रविवार को सफेद चादर बिछाए जायेंगे।
ये भी पढ़ें: bilaspur crime news: लव ट्राइंगल में यूपीएससी के स्टूडेंट की हत्या? संदिगध पिरस्थितीयों में मिली लाश