India News (इंडिया न्यूज़) Bilaspur Railway News , इंदौर: भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अपने सिस्टम में बदलाव के लिए हमेशा तयार रहती है। इसी तर्ज पर रेलवे ने दो ट्रेनों का स्टॉपेज बढ़ाया है। पहली ट्रेन है पुरी-दुर्ग एक्सप्रेस जिसका मंचेश्वर रेलवे स्टेशन पर स्टॉप दिया गया है और दूसरी ट्रेन है शालीमार -कुर्ला एक्सप्रेस जिसका ब्रजराजनगर स्टेशन पर स्टॉप दिया गया है।यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने अब इन दिनों स्टेशन से रिजर्वेशन की सुविधा भी शुरू कर दी है।
गाड़ी संख्या 18425/18426 पुरी-दुर्ग एक्सप्रेस का ईस्ट कोस्ट रेलवे के खुर्दारोड रेल मंडल के अंतर्गत मंचेश्वर रेलवे स्टेशन पर अब ये ट्रेन रुकेगी।
रेलवे ने कहा की फिलहाल यह ठहराव प्रायोगिक तौर पर है जिसमे ट्रेन को 6 महीने के लिए इस स्टेशन पर रोका जा रहा है। रेलवे ने कहा की अगर यात्रियों द्वारा बेहतर रिस्पांस दिया जाता है और रेलवे के मापदंड के अनुसार इस स्टेशन से टिकट की बिक्री बढ़ती है तो इस सुविधा को और बढ़ाया जाएगा।
इस स्टेशन पर ट्रेन के आगमन व प्रस्थान दोनों का समय का समय रेलवे ने तय कर दिया है। यह ट्रेन पुरी से चलने वाली 18425 पुरी – दुर्ग एक्सप्रेस ट्रेन मंचेश्वर रेलवे स्टेशन पर 20.42 बजे पहुंचकर 20.44 बजे रवाना होगी । वहीं दुर्ग से चलने वाली गाड़ी संख्या 18426 दुर्ग – पुरी एक्सप्रेस ट्रेन का मंचेश्वर रेलवे स्टेशन में 6:55 बजे पहुंचकर 6:57 बजे रवाना होगी।
लंबे समय से यात्रियों की मांग पर अब रेलवे ने आखिरकार ट्रेन संख्या 18030/18029 शालीमार -कुर्ला एक्सप्रेस का स्टॉप ब्रजराजनगर पर दे दिया है।
रेलवे ने पुरी-दुर्ग एक्सप्रेस की तरह शालीमार -कुर्ला एक्सप्रेस की स्टॉपेज को भी इस स्टेशन पे 6 महीने के लिए शुरू किया है जिसे रेलवे टिकट की बिक्री के आधार पर आगे बढ़ा सकता है।
शालीमार से चलने वाली 18030 शालीमार – कुर्ला एक्सप्रेस ब्रजराजनगर रेलवे स्टेशन रात 12:58 बजे पहुंचकर रात एक बजे रवाना होगी। वहीं कुर्ला से चलने वाली 18029 कुर्ला – एक्सप्रेस ट्रेन का ब्रजराजनगर रेलवे स्टेशन में 1:19 बजे पहुंचकर 1:21 बजे रवाना होगी।