इंडिया न्यूज़, Bilaspur : (Provincial Conference of Patwaris in Bilaspur) छत्तीसगढ़ में कर्मचारियों के आंदोलन के बाद पटवारी संघ की बैठक में विभिन मांगो को लेकर आंदोलन करने की खबर सामने आई है। प्रदेश में कल पटवारियों का संघ सम्मेलन आयोजित किया गया था। इस संघ में पटवारियों ने अपनी विभिन मांगो को लेकर चर्चा की। इन मांगों को मनवाने के लिए प्रशासन के पास जायेगे। यदि मांगों को पूरा नहीं किया गया तो आंदोलन की योजना मनाई जाएगी।
जानकारी के अनुसार, इस पटवारी संघ बैठक को नर्मदा नगर स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित किया गया था। इस बैठक में प्रदेश के सभी पटवारी शामिल हुए थे। इस संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि इस संघ की स्थापना छत्तीसगढ़ राज्य से पहले की गई थी। इस संघ का मुख्य उद्देश्य पटवारियों की समस्या और मांगों को लेकर इस संघ की स्थापना की गई है।
इस संघ के गठन के बाद इस संघ में प्रशासन के सामने मांगों को रखा जाता है। और प्रशासन ने हमारी मांगो को पूरा भी किया है। इस सम्मेलन में पदाधिकारियों का शपत पत्र दिलवाया गया। इस सम्मेलन में पदाधिकारियों ने संघ में जुड़े सभी पटवारियों के हित में और उनकी मांगो के लिए ऐसे ही तैनात रहेंगे।
प्रदेश की इस पटवारी संघ में पदाधिअक्रियो के बड़े लीडर पहुंचे हुए थे। इस संघ के प्रांताध्यक्ष भागवत कश्यप, जिलाध्यक्ष देव कश्यप, पराग महिलांगे ने बताया कि इस सम्मेलन में पटवारी की वरिष्ठता के आधार पर उसे प्रमोशन देना और सीधी भर्ती बंद करने, नायब तहसीलदार के लिए विभागीय परीक्षा, जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई। इसी के साथ नए पटवारियों की भर्ती के दौरान उनकी ट्रेनिंग के समय उनको वेतन और भत्ते दिए जाने पर चर्चा की गई। बताया गया है कि पहले संघ के लोग अपनी मांगों को मनवाने के लिए प्रशासन के पास जायेगे। यदि हमारी मांगो को नहीं माना गया तो आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी।