इंडिया न्यूज़, Bilaspur News : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में ATM को आग लगाने का मामला सामने आया है। व्यक्ति पैसे निकलवाने के लिए एटीएम के गया था। पैसे नहीं निकलने पर युवक ने आग लगा दी। पूरी घटना एटीएम में लगे CCTV कैमरा में सभी हरकते कैद हो गई है। जिसमे युवक एटीएम से पैसे निकलता है नहीं निकलने पर अपनी जेब से माचिस निकाल कर एटीएम को आग लगा दी। पुलिस युवक की तलाश कर रही है।
जानकारी के अनुसार, यह मामला जरहाभाठा इंदु चौक स्थित पंजाब नेशनल बैंक का है। बिल्डिंग के ऊपरी मंजिल पर बैंक है और नीचे की और एटीएम रखा गया है। 6 अगस्त की रात करीब 10.10 बजे एक युवक ATM में रुपए निकालने आया था। पैसे नहीं निकलने पर युवक ने पुरे एटीएम को ही आग के हवाले कर दिया।
इससे ATM का की-बोर्ड जल गया। बैंक की छुट्टी होने के कारण कोई पास नहीं था। मैनेजर सुनील कुमार के बैंक आने के बाद कैमरे को चेक किया या जिसमे एक युवक एटीएम को आग लगाता हुआ दिखा।
मैनेजर सुनील कुमार ने मौके पर ही पुलिस को सूचना की। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच और CCTV फुटेज की जांच की जा रहे है। मैनेजर ने पुलिस को शिकायत दर्ज करते हुए बता की का युवक एटीएम से पैसे निकालने के लिए आया और एटीएम को आग लगा के भाग गया। CCTV फुटेज भी सौंपा है। पुलिस आरोपी को तलाश रही है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक युवक के ATM बूथ में पैसे निकलवाने के लिए आया। युवक काफी देर तक एटीएम में अपने एटीएम कार्ड को डाल के कोशिश करता रहा। युवक ने माचिस निकाल कर आग लगाता हुआ CCTV फुटेज भी सामने आया है। आग लगने से एटीएम का कुछ हिस्सा जला है ।
यह भी पढ़ें : रायपुर में इको फ्रेंडली राखियां का ट्रेंड, विभिन बीज से तैयार राखी
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में कोरोना से 4 की मौत, एक्टिव केस 3371, रायपुर में सबसे ज्यादा केस