India News CG ( इंडिया न्यूज ),Bilaspur news: ताइक्वांडो खिलाड़ियो को उचित प्लेटफार्म दिलाने के लिए ताइक्वांडो संघ की बैठक रविवार को राजा रघुराज सिंह स्टेडियम हाल में हुई। बैठक रविवार सुबह 10 बजे से छत्तीसगढ़ राज्य ताइक्वांडो संघ के महासचिव रामपुरी गोस्वामी की अध्यक्षता में हुई बैठक मेें हुई। बैठक में चर्चा हुई कि ताइक्वांडो खिलाड़ियों की हर तीन में महीनें कलर बेल्ट परिक्षा ली जाये। इसमें जिलेभर के ताइक्वांडो प्रशिक्षक शामिल हुए। परिक्षा की तैयारी सभी कोच प्रक्षिकों को सौंपी गई है। इसके बाद कलर बेल्ट परीक्षा के संबंध में चर्चा की गई। इसके बाद सर्वसम्मति तरीके से पारित किया गया कि अब प्रत्येक तीन माह में यह परीक्षा होगी। इसमें येलो बेल्ट से रेड वन बेल्ट तक की परीक्षा शामिल है। जिला संघ से संबंधित सभी क्लब से 5000रुपये वार्षिक सदस्यता शुल्क हर साल अप्रैल व मई माह में जिला संघ के खाते में जमा करेंगे।
संघ पदाधिकारी रहे उपस्थित(Bilaspur news)
सम्मान स्वरूप स्मृति चिन्ह एवं ताइक्वांडो खेल सामग्री भी देने का निर्णय लिया गया है। बैठक में प्रशिक्षक राजकुमार शर्मा, श्रुति देशपांडे, वेदप्रकाश जायसवाल, सुबोध यादव, सूर्यप्रकाश चंद्राकर, राजकुमार यादव, रविकांत मिश्रा के साथ अन्य प्रशिक्षक व संघ पदाधिकारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े-