India News CG ( इंडिया न्यूज ),Bilaspur News: बेटियों में भी सहासिक खेलो के प्रति रुचि बढ़ रही है। रेलवे नार्थ ईस्ट इंस्टीट्यूट की ओर से आयोजित मार्शल आर्ट में इस बार बेटियों ने भी अपने कदम आगे बढ़ाये है। आत्मरक्षा कला में निपुण होकर वह खुद और दूसरे व्यक्तियों को भी सुरक्षित रखना चाहती है। बेटियों में मार्शल आर्ट सीखने की ललक देख कर प्रशिक्षक भी उन्हे तरह तरह के पैतरे सीखा रहें है।
हर बार की तुलना में इस बार मार्शल आर्ट सीखने आये बच्चों की संख्या अधिक है। इस बार 45 बच्चों में से 22 सिर्फ बेटियों की ही संख्या है।
अभिभावक भी बेटियों का सहयोग कर रहे है। ताकि वह भविष्य में किसी पर आश्रित न रहे। इसके अलावा आत्मरक्षा की इस कला में निपुण होकर शहर, प्रदेश व देश का नाम रोशन कर सके। प्रशिक्षण के माध्यम से वह इतनी मजबूत हो रही है कि आने वाले दिनों में होनें वाली प्रतियोगिताओं में वह अपने कौशल को दिखा सकती है। उन्हे प्रशिक्षक घनश्याम मार्शल आर्ट की बारीकियां सीखा रहे है।
यह भी पढ़े-