बिलासपुर एसपी के ऑपरेशन निजात चलाने के बाद शहर में अब बड़ी मात्रा में नशे का व्यापार चलाने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है बिलासपुर पुलिस द्वारा लगातार नशे पर लगाम लगाने के लिए अपराधियों को पकड़ा जा रहा है इसी तारतम्य में आज सिविल लाइन थाना पुलिस ने 27 किलो गांजा समेत चार आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है।
पुलिस ने टीम बनाकर की छापामार कार्रवाई
मामले का खुलासा करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश जायसवाल ने बताया कि ऑपरेशन निजात के तहत पुलिस को सूचना मिली थी कि इमली पारा में चार लोगों द्वारा गांजे की तस्करी की जा रही है। जिस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने टीम बनाकर छापामार कार्रवाई की जिसमें 4 लोगों को संदिग्ध बैग के साथ हिरासत में लिया गया।
27 किलो 500 ग्राम गांजा समेत एक स्कूटी किया जप्त
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने गांजा लाकर शहर में खपाना बताया गया। पुलिस ने चारों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है वहीं 27 किलो 500 ग्राम गांजा समेत एक स्कूटी जप्त किया गया है। आरोपी कहां से गांजा लाकर कहां ले जा रहे थे इसकी छानबीन की जा रही है।