इंडिया न्यूज़, Bilapur : बिलासपुर में BJP के बड़े नेताओ ने हाथो में जलती मशाल लेकर विरोध प्रदर्शन जताया है। दरअसल उनकी मांगे युवाओ को रोजगार देने की है। इस मामले में 24 अगस्त को रायपुर में मुख्यमंत्री के घर पर प्रदर्शन किया जाएग। भारतीय जनता युवा मोर्चा ( BJYM) ने मशाल जलाकर सड़को पर उतरे थे। इस प्रदर्शन में विधायकों के साथ ही BJP नेता भी शामिल थे।उन्होंने कहा की युवाओ के भविष्य के साथ छल किया जा रहा है।
भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) ने कल रात हाथो में मशाल लेकर प्रदर्शन किया। इस मोर्चे को लाल बहादुर शास्त्री स्कूल से कोतवाली चौक, गोल बाजार सदर बाजार होते हुए देवकीनंदन चौक तक निकाला। इस दौरान युवाओं और नेताओं ने सरकार के खिलाफ लेन बाजी की और काम देने के लिए प्रदर्शन किया। इस मोर्चे के दौरान बीजेपी के पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक, मस्तूरी डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी, बेलतरा विधायक रजनीश सिंह, BJYM के पदाधिकारी मौके पर शामिल हुए।
जानकरी के अनुसार, इस प्रदर्शन में बीजेपी के बड़े नेता के साथ युवा भी शामिल हुए थे। हाथो में जलती मिशाल के साथ विरोध जाता रहे थे। इस मौके पर विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक ने बताया कि भारतीय जनता युवा मोर्चा के इस आंदोलन में राज्य के सभी जिलों से युवा और नेता शामिल होंगे। और अपनी मांगों को लेकर रायपुर में जुटेंगे। इस आंदोलन को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर के बाहर किया जायेगा।
बीजेपी के नेताओं ने कहा कि युवाओं के लिए रोजगार के अवसर प्रदान करे। राज्य के युवाओं के सब्र का बांध टूट गया है। प्रदेश के युवा को रोजगार देने का वादा किया गया था। परन्तु मुख्यमंत्री इस वादे को भूल गए है। बेरोजगारी भत्ते के वादे से मुकर रही है। युवाओं के साथ अच्छा नहीं हुआ है। सरकार युवाओं के लिए रोजगार के अवसर नहीं दे रही ।