इंडिया न्यूज़, Bilaspur : (Bilaspur, Bar Operator Arrested in Bilaspur in Drugs Case )
प्रदेश में ड्रग्स सप्लाई करने वालो की संख्या दिन भर बढ़ती जा रही है। प्रदेश पुलिस हर दिन किसी न किसी को ड्रग्स लेते और बेचते पकड़ती रहती है। ऐसा ही कुछ मामला बिलासपुर जिले में देखने को मिला है। इस केस में पुलिस ने आरोपी भूगोल बार के संचालक अंकित अग्रवाल को गिरफ्तार किया है। इसे पहले भी कुछ माहिनो पहले इस आरोपी को पकड़ा गया था। आरोपी के खिलाफ कोई पुख्ता साबुत न होने के कारण उसे रिहा कर दिया गया था। फिर से पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार,आरोपी योगेश द्विवेदी उर्फ राम मध्यप्रदेश के रीवा का रहने वाला है। प्रदेश की पुलिस ने आरोपी को मौली ड्रग्स के साथ रंगे हाथो पकड़ा है। आरोपी तिफरा में एक किराये के मकान में रहता था। वही से लोगो को ड्रग्स सप्लाई करता था। पुलिस को आरोपी की सुचना मिलते ही मौके पर उसे मौली ड्रग्स खपाने की फिराक में गिरफ्तार किया था।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी एक भूगोल नाम से होटल चलता है। जिसके अंदर वो ड्रग पार्टी का आयोजन करवाया था। जिसके बाद बार में आये लोगो को (मैनेजर) जरिए MDMA ड्रग बिकवाता था। बेचने वाले युवक को होटल मालिक टिप भी देता था। इस बार में ड्रग पार्टी का यह अवैध कारोबार कई महिला से चल रहा था।पुलिस को इस मामले की सूचना थी परंतु किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की।
TI अधिकारी मनोज नायक ने बताया कि बार मैनेजर गिरफ्तारी के बाद से ही मामले की जांच की जा रही है। पुलिस को लम्बे समय के जांच के बाद पता चला कि कि रामा लाइफ निवासी बार संचालक अंकित अग्रवाल भी ड्रग्स के इस मामले में शामिल था। पुलिस ने कल रात उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़े : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में गरीब किसानो को छोड़ कर बड़े किसान भी बने 6000 रुपए के लिए गरीब किसान
यह भी पढ़े : रायपुर में आयोजित होगी आरएसएस की समन्वय बैठक : विभिन्न मुद्दों को लेकर होगी चर्चा
यह भी पढ़े : छत्तीसगढ़ के किसानो को नया तोहफा, खेतो में लेहरायेंगे जापानी चावल