इंडिया न्यूज़, Bilaspur : (Bilaspur Airport will not Be Included in the Flight plan)
बिलासपुर में बने एयरपोर्ट को उड़ान योजना में शामिल न करने का मामला सामने आया है। रविवार को हवाई जन संघर्ष समिति के सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया। समिति के पदाधिकारियों ने केंद्र सरकार के विरोध में पुतला फुका और नारेबाजी भी की। उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार नहीं चाहती की बिलासपुर एयरपोर्ट को उड़ान योजना (Flight Plan)में शामिल करे। प्रदेश में कांग्रेस सरकार होने के कारण ऐसा का रहा है।
जानकारी के अनुसार, जन संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने पिछले दो साल से इस एयरपोर्ट को उड़ान योजना (Flight Plan) में शामिल करने के लिए गुहार लगाई है। प्रदेश में एयरपोर्ट के विकास की कई बार मांग उठाई गई है। जिसके खिलाफ कई बार आंदोलन भी किये जा चुके है। जिसके साथ प्रदेश का भी विकास होगा परंतु केंद्र सरकार ऐसा नहीं होने दे रही।
विरोध करते हुए जन संघर्ष समिति के सदस्यों ने बताया कि प्रदेश के इस एयरपोर्ट को इस (Flight Plan) योजना में शामिल होने पर एयरलाइन कंपनी को VGF सब्सिडी (VGF Subsidy) दी जाती है। जिसके बाद अनेको कंपनी नए सेक्टर में उड़ान शुरू करने के लिए आगे आएगी। यदि इस एयरपोर्ट को उड़ान योजना में शामिल न किया गया तो घाटा होने का खतरा है। एयरलाइंस कंपनी यहां हवाई सुविधा के लिए तैयार नहीं हो रहे हैं।
जन संघर्ष समिति के लोगो ने बताया कि इस योजना में शामिल करने के लिए समिति के सदस्यों को मिलकर विरोध करना होगा। तभी इस एयरपोर्ट को योजना में शामिल किया जायेगा। तभी यहां हवाई सुविधा शुरू हो सकी है। परंतु केंद्र सरकार ने इसके लिए मंजूरी नहीं दी है। इसके कारण इस इलाके में हवाई योजना का काम रुका हुआ है। केंद्र सरकार ने घोषित उड़ान 5 स्कीम में बिलासपुर से संबंधित कोई भी मार्ग शामिल नहीं किया है। जिसके कारण इस विरोध प्रदर्शन को बढ़ाया जा रहा है।
यह भी पढ़े : भिलाई में लड़कियों को नौकरी का झांसा देकर होटल में चलता था सेक्स रैकेट
यह भी पढ़े : रायपुर में नड्डा की विशाल रैली किये बड़े दावे, CM भूपेश का आया पलटवार
यह भी पढ़े : रायपुर में निगम की सामान्य बैठक हुई ख़त्म, विभिन्न प्रस्ताव पर हुई चर्चा
यह भी पढ़े : BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष का आज रायपुर में होगा स्वागत, चुनाव को लेकर करेंगे विशेष बैठक