इंडिया न्यूज़, Bijapur News : बीजापुर के बोंगला पंगुर के जंगलों में पिछले कुछ दिनों पहले हुई नक्सलियों के साथ मुड़भेड़ में भारी संख्या हथियार मिले है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि गला पंगुर के जंगलों में नक्सलियों को देखा गया है। जिनके पास बहुत से हथियार और बारूद की सूचना मिली। पुलिस ने मामले की जांच की और सभी हथियारों को कब्जे में कर लिया।
जानकारी के अनुसार, 6 अगस्त को पुलिस की सूचना मिली कि मोदकपाल क्षेत्रांतर्गत ग्राम बोंगला, पंगुर के जंगलों में डीआईजी, और सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी द्वारा नक्सली जहा पर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। मिली सूचना के अनुसार नक्सलियों के स्थान पर ताजा टेंट के निशान मिले। पुलिस को देख कर नक्सलियों ने गोलियां चलाना शुरू कर दिया। पुलिस के जवानो ने भी मुड़तोड़ जवाब दिया।
पुलिस के जवानो पर हमला करने के बाद नक्सली जंगल में छिपते हुए भाग गए। नक्सलियों और जवानो के बीच काफी देर तक फायरिंग होती रही। पुलिस के जवान नक्सलियों पर भारी पड़ता देख मौके से भाग निकले। जवानों ने नक्सलियों के ठिकानों पर पहुँच कर 01 नग एसएलआर रायफल, 29 राउंड, एक इंसास और राइफल, 04 राउंड, के साथ ही एक 303 रायफल, कब्जे में ली है। नक्सलियों के टेंट के पास खून के धब्बे एवं घसीटने के निशान मिला है । जिसमे दो से तीन नक्सलियों के मारे जाने की आशंका है।
पुलिस के जवानो ने मौके पर एक घायल नक्सली को पकड़ा गया है। जिसकी तलासी ली गई। जिसके पास से एक हेंड ग्रेनेड, और 5 डेटोनटर, के साथ ही 12बोर बंदूक कब्जे में की गई। जानकारी के अनुसार,बस्तर केन लोगो को धमका कर अपने साथ रैलियों में शामिल करते है। पुलिस द्वारा चलाये गए मानसून ऑपरेशन को काम एबी मिली है जिसमे नक्सलियों के संगठन को तोड़ने में कामयाब हुआ है। नक्सली क्षेत्र छोड़ कर भाग रहे है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि नक्सली गांव वालो को बहला फुसलाकर अपने साथ ले जाते है । और इनको रैलियों में शामिल कर नारे लगाए जाते है। गांव के लोग डर के मारे इनके साथ जाते है। सभी गांव वालो के मन में डर का माहौल बना हुआ है। पुलिस को इसकी सूचना मिली और मौके पर नक्सलियों को पकड़ लिया जाता है। हम अपने प्रदेश में शांति चाहते है ये काम बहुत जल्द होगा। इसकी जानकारी एसपी अंजनेय वैष्णव,और डिप्टी कमांडेंट तथा एसपी ने दी।