India News CG (इंडिया न्यूज),Bijapur Naxal News: बीजापुर जिले के मड्डेह और फरसेगढ़ थानों द्वारा की गई अलग-अलग कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने 5 लाख रुपए के इनामी समेत 9 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सलियों पर हत्या, लेवी वसूली, सड़क काटने और आईईडी लगाने में शामिल होने का आरोप है।
Also Read- Chhattisgarh Vote Counting: 11 में से 10 लोकसभा सीटों पर बीजेपी आगे
गिरफ्तार नक्सली लच्छू पुनेम (35) पर 5 लाख रुपए का इनाम है। अन्य 8 नक्सलियों में 1998 से सक्रिय रमेश कुडियम (28), रमेश कुम्मा (25), कुम्मा पेंटा (22) को मड्डेह थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा 10 हजार रुपए के इनामी नक्सलियों में गुड्डू कुम्मा (25), बुधु कुम्मा (30), सुरेश ओयाम (29), विनोद कोरसा (25), मुन्ना कुम्मा (25) शामिल हैं। मड्डे थाना और फरसेगढ़ थाना पुलिस ने इन नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें न्यायालय में पेश किया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार माओवादियों के पास से विस्फोटक, पिट्ठू बैग और अन्य सामान बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि एक अन्य घटना में सुरक्षा बलों ने फरसेगढ़ थाना क्षेत्र के कुपरेल और मांडेम गांव के पास से 5 माओवादियों को गिरफ्तार किया है जो 15 मई को बारूदी सुरंग विस्फोट कर फरसेगढ़ थाना प्रभारी के वाहन को उड़ाने की घटना में शामिल थे। इस विस्फोट में वाहन क्षतिग्रस्त हो गया था और थाना प्रभारी बाल-बाल बच गए थे। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार माओवादी बारूदी सुरंग लगाने, लेवी वसूलने, सड़कें काटने, क्षेत्र में बैनर लगाने का काम करते थे। अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में माओवादियों के खिलाफ अभियान जारी है।
Also Read- Anger Management: गुस्से पर नियंत्रण रखना बेहद ज़रूरी, इन 5 टिप्स से मैनेज करें अपना क्रोध