बता दें कि छत्तीसगढ़ के बीजापुर के मिरतुर थाना क्षेत्र से एक बड़ी घटना की ख़बर आ रही है। बताया जा रहा है कि बीजापुर जिले के बस्तर संभाग में IED की चपेट में आने से एक जवान शहीद हो गए है। मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षाबल सड़क निर्माण कार्य में सुरक्षा ड्यूटी के लिए जा रहे थे। तभी ये घटना घटी है। इसके बाद से इस इलाके में सर्चिंग ऑपरेशन किया जा रहा है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स कैंप एटेपाल और छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स कैंप तिमेनार के बीच सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा है। जिसकी वजह से सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तिमेनार कैंप से कुछ जवान एटेपाल कैंप के लिए जा रहें थे। लेकिन एटेपाल कैंप पहुंचने से एक किलोमिटर पहले ही सड़क पर लगी टेकरी में IED ब्लास्ट हो गया। जिसकी चपेट में आने से 19वी वाहिनी डी कंपनी तिमेनार के APC विजय यादव (सहायक प्लाटून कमांडर) की मौत हो गई। जिसके बाद इस घटना की जानकारी सीनियर अधिकारियों को दी गयी। इस घटना में शहीद हुए विजय यादव को भैरमगढ़ थाने में गॉर्ड ऑफ़ ऑनर से सम्मानित किया गया।
बता दें कि इस घटना के एक महीने पहले भी नारायणपुर जिले में IED ब्लास्ट की चपेट में आने से एक जवान शहीद हो गए था। इनका नाम संजय लकड़ा बतया गया था जो कि जशपुर जिले के रहने वाले थे। संजय लकड़ा नारायणपुर जिले में छ्त्तीसगढ़ आर्म फोर्स की 16वीं बटालियन में प्रधान आरक्षक के पद पर कार्यरत थे। इनसे पहले भी हरियाणा के रोहतक के रहने वाले सत्यपाल सिंह की शहीद होने की ख़बर सामने आयी थी।