India News (इंडिया न्यूज़), Bhupesh Sarkar: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में तीन महीनों का समय बचा है। इससे पहले पक्ष-विपक्ष दोनों मतदाताओं को रिझाने के लिए एक के बाद एक योजनाएं ला रही है। इसी बीच छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रदेश के विद्यार्थियों के लिए नई योजना लॉन्च की गई है। बता दें कि सरकार ने ‘मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना’ लागू की है।
इस योजना के माध्यम से उन छात्र-छात्राओं को लाभ मिलेगा जो अपने आगे की पढ़ाई के लिए बड़े एजुकेशन संस्थाओं में एडमिशन लेना चाहते हैं। बड़े एजुकेशन संस्थाओं में एडमिशन लेने के लिए सरकार ऐसे छात्र-छात्राओं को एडमिशन के समय 50 हजार रुपये देगी। यह योजना आईआईटी, एम्स, आईआईएम, एनएलयू जैसे उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश लेने वाले गरीब वर्ग के प्रतिभावान के लिए लाया गया है। सरकार का कहना है कि इस योजना के माध्यम से लोगों को लाभ मिलेगा।
इस योजना में छात्रों को एकमुश्त राशि दी जाएगी। जो कि छात्रों के आवश्यकता के आधार पर दी जाएगी। यह राशि सलाना पचास हजार रुपये तक दी जाएगी। इसके लिए स्टूडेंट का संस्थान में प्रवेश के बाद सभी खर्चे प्रमाणित कर विभागाध्यक्ष कार्यालय को संस्थान में प्रवेश के एक महीने के भीतर देना होगा। जिससे की स्कॉलरशिप की राशि का दुरूपयोग या गलत खर्च ना किया जाए।
Also Read: अवैध खनन से बिलासपुर में दो बच्चों के डूबने से मौत, पिछले एक महीने में यह पांचवा हादसा