बता दें कि बालोद जिले के पीपरछेड़ी गांव के स्कूली बच्चों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को नए स्कूल भवन की स्वीकृति के लिए धन्यवाद दिया है। स्कुली बच्चों ने धन्यवाद कहने का ये तरीका थोड़ा अलग था। बच्चो ने लिखित तरीके से थैंक्यू भूपेश कका कहा है। स्कुली छत्राओं ने नए भवन की स्वीकृति मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि स्कूली बच्चों की मांग को काका ने पूरा किया है। अब उन्हें नया स्कूल भवन मिल जाएगा। उन्होंने मुख्यमंत्री को नए स्कूल भवन के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद कहा है।
बच्चों का कहना है कि नए स्कूल भवन बनने से अब स्कूल की सुविधाएं भी बढे़गी। क्लासरूम, प्रयोगशाला के साथ उन्हें अन्य शैक्षणिक गतिविधियों में काफी मदद मिलेगी। स्कूल के प्राचार्य ने बताया कि यह स्कूल 1984 में बनाया गया था। जिसे बने हुए लगभग 40 वर्ष पूरा हो चुका है। अभी भवन की स्थिति काफी कमजोर है। नया स्कूल भवन बनने से अब सभी के लिए सुविधाजनक होगी।
बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल फरवरी में पीपरछेड़ी गांव में एक शादि में शामिल होने आए थें। जहां कार्यक्रम से वापस लौटने के दौरान स्कूली बच्चों ने मुख्यमंत्री के साथ फोटो खिचवाने की ईच्छा जाहिर की थी। जिसे सुनकर मुख्यमंत्री ने बच्चों के साथ बड़े ही उत्साह के साथ बच्चों के साथ फोटो खिंचवाया था। इसी दौरान बच्चों ने मुख्यमंत्री से अपने स्कूल के लिए नए भवन बनाने की गुजारिश की थी। जिस पर मुख्यमंत्री ने स्कूली बच्चों को नया भवन निर्माण कराने का वायदा किया था।
ये भी पढ़े- नक्सली के सरेंडर करने पर एसपी ने केक कटवाया, जिसके बाद और 600 नक्सलीयों ने किया सरेंडर