India News (इंडिया न्यूज़), CG POLITICS: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव साल के अंत में होना है। इससे पहले जुवानी जंग शुरु हो चुका है। हर दिन पक्ष और विपक्ष में आरोप-प्रत्यारोप देखने को मिल रहा है। बीते दिन पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने बयान दिया था कि ‘हम धर्म के नाम पर नहीं 9 साल के विकास कार्यों के नाम पर वोट मांगेंगे’। अब इस बतयान पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने पलटवार किया है। मुख्यमंत्री ने पलटवार करते हुए कहा कि पिछले चुनाव में तो BJP ने सर्जिकल स्ट्राइक व पुलवामा के नाम पर वोट मांगा था, नोटबंदी और GST के नाम पर नहीं। अच्छी बात है कि वे काम के नाम पर वोट मांगेंगे।
पिछले चुनाव में तो BJP ने सर्जिकल स्ट्राइक व पुलवामा के नाम पर वोट मांगा था नोटबंदी और GST के नाम पर नहीं, अच्छी बात है कि वे काम के नाम पर वोट मांगें: छत्तीसगढ़ के पूर्व CM रमन सिंह के बयान 'हम धर्म के नाम पर नहीं 9 साल के विकास कार्यों के नाम पर वोट मांगेंगे' पर छत्तीसगढ़ CM… pic.twitter.com/j0KkW4H7kB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 19, 2023
रमन सिंह बिलासपुर प्रवास पर पहुंचे थें। जिसमें पत्रकारों से बातची भी किया। उसी वक्त जब एक पत्रकार ने यह सवाल किया कि सरकार का नारा सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास है। लेकिन चुनाव मे वोट धर्म के नाम पर मांगते हैं ? इस पर उन्होंने ठंडे दिमाग से जवाब दिया कि भाजपा ने विकास किया है, विकास के नाम पर ही मोदीजी वोट मांगते हैं। राम मंदिर का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि इससे जुड़ा मुद्दा जनसंघ के जमाने से है, आम जनता राम मंदिर बनने से खुश है। केन्द्र सरकार का मात्र एक मुद्दा विकास, विकास और केवल विकास ही है। साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि देश की जीडीपी बढ़ी है, इंग्लैण्ड को पछाड़कर हम दुनिया की पांचवी अर्थव्यवस्था बन गए हैं। इतना ही नहीं उन्होंने प्रधानमंत्री के तारीफ के पूल बांधते हुए कहा कि मोदी धर्म के नाम पर नहीं, सिर्फ विकास के नाम पर वोट मांगते हैं।
रमन सिंह इसी बात का जवाब आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिया है। बता दें कि सरकार का दावा है कि एक बार फिर से वो सत्ता में बापसी करने वालें हैं। वहीं बीजेपी भी चुनाव की तैयारी में जुट गई है। इन दोनों पार्टियों के अलवा अब तो आप (आम आदमी पार्टी) भी अपना दबदबा बनाने की कोशिश में लगी। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने हाल में ही यह बयान दिया था, कि हम छत्तीसगढ़ में दूसरे और तीसरे नंबर की पार्टी बनने के लिए चुनाव नहीं लड़ रहे हैं बल्कि इस बार पूर्ण बहुमत से हम अपनी सरकार बनाने वाले हैं।
Also Read: छत्तीसगढ़ चुनाव की तैयारी में अरविंद केजरीवाल, बिलासपुर में AAP की बड़ी रैली