प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल नें वीडियो काॅन्फे्रंसिंग के माध्यम से कोरबा में दस महात्मा गांधी इंडस्ट्रीयल रुरल पार्क का उद्घाटनल किया। पोड़ी-उपरोड़ा विकासखंड के ग्राम कापूबहारा में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया था,जहां पाली तानाखार विधायक मोहित राम केरकेट्टा,कटघोरा विधायक पुरषोत्तम कंवर के साथ ही कोरबा कलेक्टर मौजूद रहे।
10 महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क का किया उद्घाटन
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोरबा जिले के 10 महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क का उद्घाटन किया। मुंगेली जिले के सरगांव में भरोसे का सम्मेलन कार्यक्रम के माध्यम से मुख्यमंत्री ने रीपा के कार्यों का लोकार्पण और राजीव गाँधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, राजीव गाँधी ग्रामीण मजदूर न्याय योजना की राशि का हितग्राहियों के खाते में ऑनलाइन अंतरण किया।
रीपा के माध्यम से रोजगार के नए अवसर होंगे सृजित
विकासखण्ड पोड़ी-उपरोड़ा के ग्राम कापूबहरा में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से उपस्थित लोगों ने अपने जिले में रीपा और अन्य योजनाओं से मिली सौगातों को पाकर खुशियां जाहिर की। मौके पर मुख्य अतिथी के रुप में मौजूद पाली तानाखार विधाायक मोहित राम केरकेट्टा ने कहा,कि रीपा के माध्यम से रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे जिसका लाभ लेकर ग्रामीण आर्थिक रुप से मजबूत होंगे।
महात्मा गांधी जी का ग्रामीण भारत का सपना होगा साकार
कलेक्टर संजीव कुमार झा ने रीपा के माध्यम से स्थापित प्रसंस्करण इकाइयों में गंभीरता से कार्य करते हुए योजना का लाभ उठाने कहा। उन्होंने बताया कि जिले के सभी विकासखण्डों में दो-दो रीपा संचालित किया जा रहा है, यह बहुत बड़ी योजना है। इससे महात्मा गांधी जी का ग्रामीण भारत का सपना साकार होगा। इससे ग्रामीण उद्यमियों, युवा, राजीव युवा मितान क्लब के सदस्य, महिला स्व-सहायता समूह जुड़े हैं। स्थानीय बाजार की आवश्यकता के अनुसार गतिविधियों का चयन किया गया है। यह ग्रामीण क्षेत्र में उद्यामिता का विकास करने वाला एक अनूठा प्रयोग और महत्वाकांक्षी योजना होने के साथ बहुत लोगों को प्रोत्साहित करने के साथ लाभान्वित करने वाला है।
पहंदा और चिर्रा का किया गया लोकार्पण
कोरबा जिले में 10 महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क विकासखण्ड करतला के जमनीपाली एवं कोटमेर, कटघोरा के अरदा और रंजना, पोड़ी-उपरोड़ा के सेमरा और कापूबहरा, पाली के केराझरिया और नोनबिर्रा एवं विकासखण्ड कोरबा के पहंदा और चिर्रा का लोकार्पण किया गया। यहाँ 60 गतिविधियों को संचालन किया जाएगा। जिसमें 356 हितग्राही लाभान्वित होंगे। कापूबहरा में दोना पत्तल निर्माण, कपूर निर्माण, चाक, मसाला, पेपर बैग, चना मुर्रा, पोल्ट्री फीड, राइस मिल आदि गतिविधियों का संचालन रीपा के माध्यम से किया जा रहा है